विपक्षी दलों की बैठक को जदयू ने बताया एक ऐतिहासिक पल, जानें क्या है मुख्य एजेंडा

By एस पी सिन्हा | Published: June 22, 2023 04:18 PM2023-06-22T16:18:42+5:302023-06-22T16:19:53+5:30

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक को लेकर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि ये एक ऐतिहासिक पल है और नीतीश कुमार की पहल पर विपक्ष के लोग आए हैं।

JDU described the meeting of opposition parties as a historic moment know what is the main agenda | विपक्षी दलों की बैठक को जदयू ने बताया एक ऐतिहासिक पल, जानें क्या है मुख्य एजेंडा

(फाइल फोटो)

Highlightsइस बैठक का मेन एजेंडा ये है कि कैसे सभी दल मिलकर भाजपा का मुकाबला करें?विपक्षी दलों के जो नेता आए हैं, उन सभी के मन में मिलकर लड़ने की बात है।विजय चौधरी ने कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा की वापसी संभव नहीं है।

पटना:बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक को लेकर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि ये एक ऐतिहासिक पल है और नीतीश कुमार की पहल पर विपक्ष के लोग आए हैं। ये एक गौरव की बात है। इस बैठक का मेन एजेंडा ये है कि कैसे सभी दल मिलकर भाजपा का मुकाबला करें? विपक्षी दलों के जो नेता आए हैं, उन सभी के मन में मिलकर लड़ने की बात है।

विजय चौधरी ने कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा की वापसी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी दल मिलकर कैसे चुनाव लड़ सकते हैं, इसी पर 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में चर्चा होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक पहल है, मुख्यमंत्री नीतीश की पहल पर विपक्ष के लोग आए हैं पटना, सब लोग मिलकर भाजपा का मुकाबला कैसे करें? ये एजेंडा है, जो लोग आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि उनके मन में भी मिलकर लड़ने की बात है। देश की जनता समझ चुकी है। विजय चौधरी ने कहा कि अगर विकल्प देने की भावना सही है तो रास्ता खुद ही निकल जाएगा। 

विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के सवाल पर विजय चैधरी ने कहा कि कल तक भाजपा के लोग कहते थे कि पीएम पद का कोई विकल्प नहीं है। लेकिन पहले पीएम पद की रिक्ति पर चर्चा होगी, तभी तो नियुक्ति होगी। हालांकि सीएम नीतीश कुमार खुद कह चुके हैं कि वे पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं।

 

Web Title: JDU described the meeting of opposition parties as a historic moment know what is the main agenda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे