त्रिपुरा में जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

By भाषा | Published: August 4, 2021 05:43 PM2021-08-04T17:43:22+5:302021-08-04T17:43:22+5:30

Jawan commits suicide by shooting himself in Tripura | त्रिपुरा में जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

त्रिपुरा में जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

अगरतला, चार अगस्त सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने त्रिपुरा के खोवाई जिले में कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

एक दिन पहले राज्य के उग्रवादी संगठन ‘नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (एनएलएफटी) द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अर्धसैनिक बल के दो जवान शहीद हो गए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवान की पहचान राजस्थान के जोधपुर के निवासी बाबूराम चौधरी के तौर पर हुई है, जो बीएसएफ की 80वीं बटालियन में तैनात था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ घटना के वक्त बाबूराम अपने तीन साथियों के साथ पहरमुरा सीमा चौकी पर तैनात था। उनके साथियों के मुताबिक, बाबूराम ने सुबह करीब पांच बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। इस संबंध में खोवाई थाने में मामला दर्ज किया गया है।’’

इस बीच, विपक्ष के नेता माणिक सरकार ने मंगलवार को उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से ‘‘उग्रवाद के फिर पनपने के प्रयासों से मुकाबला करने को त्वरित एवं प्रभावी उपाय’’ करने का आग्रह किया।

सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार को बताया था उग्रवादियों ने राज्य के धलाई जिले में सुबह करीब साढ़े छह बजे घात लगाकर हमला किया था। शहीद हुए कर्मियों में बीएसएफ के एक उपनिरीक्षक भी शामिल है।

उत्तरी रेंज के डीआईजी एल डारलोंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बीएसएफ का एक दस्ता सुबह चावमनू इलाके में गश्त पर था, तभी जंगल में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसमें एक उप-निरीक्षक और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मंगलवार को हुई इस घटना की निंदा की।

देब ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत अपने वीर शहीदों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।’’

धलाई जिले में बीएसएफ और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। डारलोंग ने कहा कि आतंकवादी शायद हमले के बाद बांग्लादेश भाग गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jawan commits suicide by shooting himself in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे