जापान, यूएनडीपी पूर्वोत्तर के लिए आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र उपलब्ध करांएगे: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Published: May 11, 2021 07:56 PM2021-05-11T19:56:53+5:302021-05-11T19:56:53+5:30

Japan, UNDP to provide eight oxygen production plants for Northeast: Jitendra Singh | जापान, यूएनडीपी पूर्वोत्तर के लिए आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र उपलब्ध करांएगे: जितेंद्र सिंह

जापान, यूएनडीपी पूर्वोत्तर के लिए आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र उपलब्ध करांएगे: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 11 मई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि जापान और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) संयुक्त रूप से पूर्वोत्तर के अस्पतालों के लिए आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र उपलब्ध कराएंगे ताकि जीवन रक्षक गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि इन उत्पादन संयंत्रों के जरिए क्षेत्र में अस्पतालों के 1300 से भी अधिक बिस्तरों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में सहायता मिलेगी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों को केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता दी गई।

कोविड से निपटने संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने बताया कि जापान और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) संयुक्त रूप से पूर्वोत्तर के अस्पतालों के लिए आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र उपलब्ध कराएंगे ताकि जीवन रक्षक गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

इस बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्य सचिवों, स्वस्थ्य सचिवों और योजना सचिवों के अलावा केंद्र सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे ।

मंत्री ने भारत को विदेशों से मिलने वाली सहायता में से इन राज्यों को उनका उचित हिस्सा दिए जाने का भी आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan, UNDP to provide eight oxygen production plants for Northeast: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे