बढ़ने लगा है हरियाणा में जननायक जनता पार्टी का कुनबा

By बलवंत तक्षक | Published: February 21, 2019 10:39 PM2019-02-21T22:39:26+5:302019-02-21T22:39:26+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बागी पोते सांसद दुष्यंत चौटाला की नई पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का हरियाणा में कुनबा तेजी से बढ़ने लगा

Janaanayak Janata Party's Kunba in Haryana | बढ़ने लगा है हरियाणा में जननायक जनता पार्टी का कुनबा

बढ़ने लगा है हरियाणा में जननायक जनता पार्टी का कुनबा

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बागी पोते सांसद दुष्यंत चौटाला की नई पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का हरियाणा में कुनबा तेजी से बढ़ने लगा है. दुष्यंत के नेतृत्व में आस्था जाहिर करते हुए कई पार्टियों के नेताओं ने जेजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.

इनमें भाजपा के पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जन सिंह और इनेलो के पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास प्रमुख हैं. पूर्व मंत्री हर्ष कुमार पलवल जिले की हथीन विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं. बंसीलाल सरकार में सिंचाई मंत्री रहे हर्ष कुमार की भाजपा छोड़ने की चर्चाओं के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें पार्टी में रोकने के प्रयास भी किए, लेकिन हर्ष ने हथीन में एक बड़ी रैली का आयोजन कर जेजेपी में शामिल होने का ऐलान किया. जेजेपी उन्हें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना सकती है. 

कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जन सिंह भी जेजेपी में आ गए हैं. अर्जन सिंह यमुनानगर जिले की छछरौली सीट से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. बाद में वे कांग्रेस में आ गए, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में वे जेजेपी के टिकट पर किस्मत आजमाने के इच्छुक हैं. अर्जन सिंह को जेजेपी में शामिल करने के लिए सांसद दुष्यंत चौटाला खुद यमुनानगर पहुंचे थे.

मेवात क्षेत्र में तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रहे मोहम्मद इलियास को भी जेजेपी में ही अपना राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है. यही वजह है कि चौटाला सरकार में मंत्री रहे इलियास ने इनेलो से अपना नाता तोड़ते हुए जेजेपी का दामन थाम लिया. इलियास के जेजेपी में शामिल होने को विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 

Web Title: Janaanayak Janata Party's Kunba in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे