Jammu: पुलवामा में दो आतंकी ढेर, मरने वालों में लश्‍करे तौयबा का शीर्ष आतंकी कमांडर भी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 3, 2024 16:28 IST2024-06-03T16:26:09+5:302024-06-03T16:28:08+5:30

Jammu: सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निहमा क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।

Jammu Two terrorists killed Pulwama top terrorist commander Lashkar-e-Taiba | Jammu: पुलवामा में दो आतंकी ढेर, मरने वालों में लश्‍करे तौयबा का शीर्ष आतंकी कमांडर भी

फाइल फोटो

Highlightsमुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी तक पता नहीं चल पाई हैकहा जा रहा था कि इस मुठभेड़ में लश्‍करे तौयबा का शीर्ष कमांडर रिशज अहमद ऊर्फ खालिद फंसा हुआ था

Jammu: सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निहमा क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने जीएनएस को बताया, कि चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, हालांकि मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी तक पता नहीं चल पाई है।

वैसे कहा जा रहा था कि इस मुठभेड़ में लश्‍करे तौयबा का शीर्ष कमांडर रिशज अहमद ऊर्फ खालिद फंसा हुआ था। पुलवामा स्थित एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी इसके आधार पर सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया।

लेकिन तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी। घेराबंदी में कुख्यात आतंकी रियाज डार भी फंसा हुआ था। उसे सरेंडर के लिए मनाने के लिए उसके परिजनों की भी मदद ली गई। उसके परिजनों को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया गया था और उन्होंने भी उसे हथियार छोड़ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। इससे पहले मिलने वाली रिपोर्ट में कहा गया था कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने निहामा में एक घेरा और खोज अभियान शुरू किया था।

जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना पर गोलीबारी की। कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि सोमवार सुबह जिला पुलवामा के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। इससे पहले, कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था।

Web Title: Jammu Two terrorists killed Pulwama top terrorist commander Lashkar-e-Taiba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे