जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में देर रात शुरू हुआ एनकाउंटर, 3 से 4 आतंकी घिरे, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 14, 2020 09:30 AM2020-05-14T09:30:40+5:302020-05-14T09:33:27+5:30

जम्मू-कश्मीर में मई के शुरुआती हफ्तों से कई एनकाउंटर हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर में शुरुआती हफ्तों में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर रियाज नायकू भी मुठभेड़ में मारा गया था। सुरक्षा बलों को नायकू की आठ वर्षों से तलाश थी।

Jammu & Kashmir:Kulgam Yamrach area encounter broke out Search operation underway | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में देर रात शुरू हुआ एनकाउंटर, 3 से 4 आतंकी घिरे, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsखबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 3 से 4 आतंकियों को घेरे में ले रखा है।  तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां दागी तो मुठभेड़ शुरू हो गई।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर दक्षिण कश्मीर जिले के यमरच इलाके में रात के वक्त घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने गश्ती दल पर गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सैन्य बल भेजा गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 3 से 4 आतंकियों को घेरे में ले रखा है। 

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम बीके यमरच गांव में आतंकियों के छुपने की पुख्ता खबर मिलने के बाद सी आर पी एफ और सेना की 35वीं राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों ने गांव में तलाशी अभियान छेड़ा था।

 उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां दागी तो मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने पहले आसपास के घरों में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और फिर आतंकियों की ओर कार्रवाई की गई। 

Web Title: Jammu & Kashmir:Kulgam Yamrach area encounter broke out Search operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे