जम्मू-कश्मीरः बड़गाम में रखा गया CRPF के शहीद जवानों को पार्थ‌िव शरीर, नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

By रामदीप मिश्रा | Published: December 31, 2017 04:20 PM2017-12-31T16:20:18+5:302017-12-31T18:06:17+5:30

कश्मीर के पुलवामा स्थित लैथापोरा सीपीआरएफ ट्रे‍निंग कैंप में आतंकियों ने रात 2:10 बजे हमला कर दिया था।

Jammu & Kashmir Wreath laying ceremony of four CRPF jawans in Budgam | जम्मू-कश्मीरः बड़गाम में रखा गया CRPF के शहीद जवानों को पार्थ‌िव शरीर, नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

crpf

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ट्रेनिक कैंप पर हुए हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जिनके पार्थिव शरीर बडगाम में रखे गए हैं। इस दौरान सीआरपीएफ द्वारा आंतकियों से मुकाबला करते शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर पुष्पांजलि अर्पित की गई।      

वहीं बता दें कि कश्मीर के पुलवामा स्थित लैथापोरा सीपीआरएफ ट्रे‍निंग कैंप में आतंकियों ने रात 2:10 बजे हमला कर दिया था। तब से लेकर अबतक लगातार जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

पुलवामा के एसपी वैद के मुताबिक पहले एक जवान के शहीद होने और घायल तीन जवानों की हालत स्थिर होने की जानकारी ‌थी, लेकिन बाद में मिली जानकारी के अनुसार 5 जवान शहीद हो गए। 

अहम बात ये थी कि इसी बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक भी है। उसमें सीआरपीएफ का कंट्रोल रूम भी है। इतना ही नहीं कैंप 185 बटालियन का मुख्यालय भी है और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की चेतावनी दी थी, लेकिन उस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया।

हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। हाल ही में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश कमांडर नूर त्राली को मार गिराया था। इस हमले को उसी के बदले के रूप में देखा जा रहा है।

Web Title: Jammu & Kashmir Wreath laying ceremony of four CRPF jawans in Budgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे