लाइव न्यूज़ :

पधारो हमारे लद्दाख: इनरलाइन परमिट की जरूरत नहीं, सियाचिन बेस कैंप तक जाने की छूट, जानें बड़ी बातें

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 2, 2021 16:02 IST

लद्दाख में ही अब दुनिया का सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज भी लहराता हुआ मिलेगा। दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन के बेस कैंप तक ट्रैकिंग भी कर पाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देलद्दाख की राजधानी लेह में एक विशाल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है।खास बात यह है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज है। वजन एक टन के करीब है जबकि इसे बनाने में लगभग 1.5 महीने का समय लग गया।

जम्मूः केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आने वालों के लिए कई तोहफे तैयार हैं। पहले पर्यटक सिर्फ रैंचों के स्कूल और पैंगांग झील के लिए ही आते थे अब उन्हें पाकिस्तान से सटी एलओसी व चीन से सटी एलएसी तक जाने के लिए इनरलाइन परमिट की छूट दे दी गई है।

इसका लाभ पहाड़ों में नजारों की खाक छानने वालों को होगा जो अब दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन के बेस कैंप तक ट्रैकिंग भी कर पाएंगे। और इन सबमें खास बात यह है कि लद्दाख में ही अब दुनिया का सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज भी लहराता हुआ मिलेगा।

गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर लद्दाख की राजधानी लेह में एक विशाल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है। इस ध्वज की खास बात यह है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा खादी का राष्ट्रीय ध्वज है। पूरी तरह से खादी से बने झंडे का माप 225 बाई 150 फीट है। यही नहीं इसका वजन एक टन के करीब है जबकि इसे बनाने में लगभग 1.5 महीने का समय लग गया।

लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया। लेह में जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, समारोह स्थल पर भारत माता के जयघोष गूंज उठे। सेना के जवानों ने उपराज्यपाल, सेना प्रमुख के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दुश्मनों की हर नापाक साजिश को नाकाम बना रही भारतीय वायु सेना ने भी अपने हेलीकाप्टरों से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। यह नजारा देखने वाला था। यही नहीं पूर्वी लद्दाख को लेकर भले ही पिछले कई महीनों से भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव चल रहा हो लेकिन पर्यटकों को लद्दाख की सीमा (एलएसी व एलओसी) तक जाने की अब छूट दे दी गई है।

भारत सरकार ने कई इलाकों में इनरलाइन परमिट की अनिवार्यता को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इससे लद्दाख में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। भारत सरकार की ओर से लिए गए इस इस फैसले के बाद अब पर्यटक उन इलाकों में भी जा सकेंगे जहां पर वह अभी तक नहीं जा पाते थे हालांकि विदेशी पर्यटकों को बिना अनुमति के इन इलाकों में जाने की छूट नहीं होगी।

केंद्र सरकार की ओर से लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए सरहद से लगते हुए कई इलाकों से इनरलाइन परमिट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है भारतीय सेना की ओर से दी गई छूट के बाद पर्यटकों को सियाचिन ग्लेशियर के आधार शिविर तक जाने की इजाजत भी होगी।

जानकारी के लिए कुछ दिनों पहले ही दिव्यांगों के एक दिल ने भी सियाचिन की कुमार पोस्ट तक ट्रैकिंग की थी। भारत सरकार की ओर से दी गई इस छूट के बाद आम पर्यटक भी बिना किसी रोकटोक के वास्तविक नियंत्रण रेखा से सटे मान मराक से त्सागल होते हुए चुशुल तक जा सकेंगे। पर्यटक अब लेह के हानले करगिल के मुशकोह इलाके में भी घूमने जा सकेंगे। अभी तक इन इलाकों में जाने के लिए भारतीय सेना से इनरलाइन परमिट लेना होता था।

टॅग्स :लद्दाखजम्मू कश्मीरपाकिस्तानभारतीय सेनाभारत सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट