कश्मीर पर जारी उठापटक के बीच जानें पिछले 24 घंटे की सिलसिलेवार कहानी

By सुरेश डुग्गर | Updated: August 5, 2019 11:15 IST2019-08-05T11:15:45+5:302019-08-05T11:15:45+5:30

सियासी गलियारों से लेकर मीडिया तक यही चर्चा हो रही है कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है। कश्मीर पर जारी उठापटक के बीच जानें पिछले 24 घंटे की सिलसिलेवार कहानी...

Jammu Kashmir uproar news updates last 24 hours story | कश्मीर पर जारी उठापटक के बीच जानें पिछले 24 घंटे की सिलसिलेवार कहानी

कश्मीर पर जारी उठापटक के बीच जानें पिछले 24 घंटे की सिलसिलेवार कहानी

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गई है। घाटी के कई जिलों में सोमवार को प्रतिबंध लगाते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर में स्कूल और कॉलेज में कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया है और परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। सियासी गलियारों से लेकर मीडिया तक यही चर्चा हो रही है कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है। कश्मीर पर जारी उठापटक के बीच जानें पिछले 24 घंटे की सिलसिलेवार कहानी...

1. घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया, इसके बाद जम्मू में भी मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया ।

2. यह करने से पहले ही राज्य में कम्युनिकेशन के लिए तमाम आला अफसरों, चीफ सेक्रेटरी से लेकर एसएचओ लेवल तक के अधिकारियों को सैटेलाइट फोन दिेये गये । ताकि वो लॉ एंड ऑर्डर में इनका इस्तेमाल कर सकें। 

3. इसके बाद रात करीब 11 बजे कश्मीर औऱ जम्मू घाटी में धारा 144 लागू करने की घोषणा की गई। यह आदेश सुबह 4 बजे से अमल में लाया जा चुका है।

4. महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन समेत श्रीनगर में हुई मीटिंग में शामिल तमाम नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। उनको घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जायेगी।

5. सीपीएम के कश्मीरी नेता और पूर्व एमएलए तारीगामी भी नज़रबंद हैं।

6. घाटी और जम्मू क्षेत्र के तमाम स्कूल-कॉलेजों को क्रमवार बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया  है।

7. देर रात 11 बजे के बाद गवर्नर सत्यपाल मलिक ने चीफ सेक्रेटरी, तमाम सलाहकारों, डीजीपी और लॉ-एंड-ऑर्डर से संबंधित तमाम आला पुलिस अफसरों से इमरजेंसी मीटिंग की।

8. जम्मू और कश्मीर में लैंडलाइन फोन में भी बाधा आने की घटनाएं हुई हैं।

9. लाइन ऑफ कंट्रोल पर कम से कम 4 इलाकों में पाकिस्तान द्वारा सीज़फायर उल्लंघन का भारतीय सेना की ओर से जबरदस्त जवाब दिया जा रहा है। 

10. भारतीय सेना और वायुसेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है।

11. सुबह साढे 9 बजे पीएम आवास पर कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की मीटिंग हो चुकी है।

12. कांग्रेस सांसदों अधीर रंजन चौधरी, के सुरेश और मनीष तिवारी ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर की स्थिति पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए हैं।

Web Title: Jammu Kashmir uproar news updates last 24 hours story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे