जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकवादी, ऑपरेशन अभी भी जारी

By रामदीप मिश्रा | Published: April 22, 2020 07:15 AM2020-04-22T07:15:19+5:302020-04-22T07:15:19+5:30

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

Jammu Kashmir: Two terrorists killed in Operation Melahura Shopian says Indian Army | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकवादी, ऑपरेशन अभी भी जारी

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार देर रात से मुठभेड़ जारी है।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार (22 अप्रैल) की सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार देर रात से मुठभेड़ जारी है। यह जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी  गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

घेराबंदी वाले इलाके में दो से तीन आतंकवादी हो अनुमान लगाया गया है। दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सुरक्षाबलों को शक है कि इलाके में एक और आतंकवादी छुपा हो सकता है। अभी ऑपरेशन जारी है। 

बता दें, बीते दिन पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अग्रिम चौकियों और नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों में भीषण गोलाबारी की थी। सुबह 11:20 बजे पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के कर्णी सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्षविराम तोड़ते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागना शुरु कर दिया था। भारतीय सेना उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली। 
पाकिस्तान पिछले 15 दिनों से लगातार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी कर रहा है। पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा क पास राजौरी, पुंछ और कुपवाड़ा में पाकिस्तान की गोलीबारी से तीन आम नागरिकों की मौत के बाद यहां के निवासियों में डर पैदा हो गया है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में रविवार रात आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शाहबाद इलाके की थी। मंजूर अहमद अपने घर में थे, तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अहमद को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी। 

Web Title: Jammu Kashmir: Two terrorists killed in Operation Melahura Shopian says Indian Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे