जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पंजाब के दो सेब व्यापारियों को आतंकियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

By विनीत कुमार | Published: October 16, 2019 08:54 PM2019-10-16T20:54:20+5:302019-10-16T20:55:51+5:30

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने बुधवार को ही एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह मजदूर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। मारे गये मजदूर की पहचान सेठी कुमार सागर के तौर पर हुई है।

Jammu Kashmir: Two Punjab based apple traders, Charanjeet Singh Sanjeev shot by terrorists | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पंजाब के दो सेब व्यापारियों को आतंकियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेब व्यापारी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो सेब व्यापारियों को आतंकियों ने मारी गोलीपिछले तीन दिन में तीसरी ऐसी घटना, इससे पहले छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की भी की गई थी हत्या

जम्मू-कश्मीर में एक सेब व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने दो व्यापारियों को गोली मारी थी। इन व्यापारियों की पहचान चरणजीत सिंह और संजीव के रूप में हुई है। यह दोनों पंजाब के रहने वाले थे। चरणजीत की मौत इलाज के दौरान हुई जबकि संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकियों ने इस घटना को शोपियां जिले में बुधवार शाम 7.30 बजे के करीब अंजाम दिया।  

एक दिन में यह दूसरी घटना है जब राज्य से बाहर के किसी शख्स की हत्या को आतंकियों ने अंजाम दिया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने बुधवार को ही एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह मजदूर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। मारे गये मजदूर की पहचान सेठी कुमार सागर के तौर पर हुई है। वह नेहामा में ईट भट्ठी में काम करते थे। इस मजदूर की हत्या पुलवामा के काकपोरा क्षेत्र में की गई।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू कश्मीर में मारे गए राज्य के मजदूर के परिजन को चार लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की निंदा करते हुए मृतक के परिजन को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि बघेल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक समन्वय करने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि सेठी कुमार सागर के निवास स्थान के बारे में जानकारी ली जा रही है।

इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकवादियों ने राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी और एक बाग के मालिक से मारपीट की। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शरीफ खान के रूप में की गई। 

गौरतलब है कि आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद राज्य में कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए थे। अब हालांकि इनमें धीरे-धीरे ढील दी दा रही है। इस बीच हाल के दिनों में आतंकियों की गतिविधियों में भी कुछ तेजी आई है। मजदूर की हत्या से पहले बुधवार को ही तड़के राज्य में भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी।

अनंतनाग के बाहरी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन ग्रुप से जुड़े हुए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हिजबुल कमांडर नसीर चदरू के भी मारे जाने की खबर है।

Web Title: Jammu Kashmir: Two Punjab based apple traders, Charanjeet Singh Sanjeev shot by terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे