जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में खाई में गाड़ी गिरने से दर्दनाक हादसा; 6 लोगों की मौत, कई घायल

By अंजली चौहान | Published: May 24, 2023 09:47 AM2023-05-24T09:47:29+5:302023-05-24T10:43:19+5:30

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में करीब 6 लोगों की जान चली गई है।

Jammu-Kashmir Tragic accident due to vehicle falling into a ditch in Kishtwar people died many injured | जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में खाई में गाड़ी गिरने से दर्दनाक हादसा; 6 लोगों की मौत, कई घायल

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है बुधवार की सुबह वाहन के खाई में गिरने से हादसा हुआ है हादसे में करीब छह लोगों के मारे जाने की सूचना है

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा होने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि किश्तवाड़ में एक वाहन के खाई में गिरने के कारण कई लोग घायल हो गए।

इस हादसे में करीब 6 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। गौरतलब है कि दुर्घटना डांगडुरु बांध स्थल के पास हुई, जब वाहन डांगडुरु पावर प्रोजेक्ट के श्रमिकों को ले जा रहा था।

हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके से बचाव दल और प्रशासन की टीमें पहुंची है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

किश्तवाड़ पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "एक क्रूजर वाहन घाटी में गिर गया, घायलों को अस्पताल ले जाया गया।" 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख 

किश्तवाड़ में बुधवार सुबह हुए हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा कि अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉक्टर देवांश यादव से ढंगडेरू बांध के करीब हुए दु्र्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की।

इसमें सात लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। घायलों को जरूरत के मुताबिक जिला अस्पताल  किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। 

Web Title: Jammu-Kashmir Tragic accident due to vehicle falling into a ditch in Kishtwar people died many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे