जम्मू-कश्मीरः CRPF कैंप पर आतंकी हमला, पाक सेना ने भी बरसाए LoC पर गोले 

By सुरेश डुग्गर | Published: January 1, 2019 04:50 PM2019-01-01T16:50:08+5:302019-01-01T16:50:08+5:30

दक्षिण कश्मीर के पुलावामा जिले में त्राल के मडूरा गांव में सीआरपीएफ की 180 बटालियन का कैंप है। रात करीब 12.10 मिनट पर आतंकियों ने कैंप पर हमला कर दिया। हमले में किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सीआरपीएफ ने रात को ही क्षेत्र को घेर लिया था। 

Jammu Kashmir: Terrorist attack on CRPF camp and pakistan violated ceasefire | जम्मू-कश्मीरः CRPF कैंप पर आतंकी हमला, पाक सेना ने भी बरसाए LoC पर गोले 

जम्मू-कश्मीरः CRPF कैंप पर आतंकी हमला, पाक सेना ने भी बरसाए LoC पर गोले 

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकियों ने त्राल क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को सीआरपीएफ कैंप पर फायरिंग की। त्राल के मडूरा गांव में स्थित कैंप में जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए आतंकियों के रात के अंधेरे में कैंप पर यूबीजीएल ग्रेड दागे और गोलियां भी चलाई। सतर्क जवानों ने बिना पल गवाएं जिस ओर से आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, उस पर जवाबी कार्रवाई की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए।

दक्षिण कश्मीर के पुलावामा जिले में त्राल के मडूरा गांव में सीआरपीएफ की 180 बटालियन का कैंप है। रात करीब 12.10 मिनट पर आतंकियों ने कैंप पर हमला कर दिया। हमले में किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सीआरपीएफ ने रात को ही क्षेत्र को घेर लिया था। 

सेना व स्थानीय पुलिस की मदद से क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। तीन महीनों के दौरान में त्राल में सुरक्षाबलों के कैंप पर यह छठा हमला है। इससे पहले तीन सेना कैंप और दो सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला कर चुके हैं। यह हमले मडूरा के अलावा बटगुंड, पंजू, बजवानी क्षेत्र किए गए थे।

इस बीच पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के खरी करमारा इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जानकारी के अनुसार सीमा पर स्थित खरी करमारा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की है ।

जानकारी के अनुसार, पुंछ जिले में स्थित एलओसी पर पाकिस्तान सैनिकों ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की। अधिकारी ने बताया कि सीमा पर स्थित खरी करमारा क्षेत्र में सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू की और यह करीब एक घंटे तक जारी रही।

एलओसी पर तैनात भारतीय जवान भी गोलाबारी का जवाब दे रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एलओसी पर पिछले सप्ताह 27-29 नवंबर के बीच पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी जिले के कई सेक्टरों में गोलाबारी की थी।

Web Title: Jammu Kashmir: Terrorist attack on CRPF camp and pakistan violated ceasefire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे