गणतंत्र दिवस की की परेड के दौरान जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार की गई मिला का आत्मघाती हमलावर होने का संदेह है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान का कहना है कि महिला कि स्थिति हाव-भाव काफी संदिग्ध थे, उसके आत्मघाती हमलावर होने की आशंका है। एडीजी ने कहा कि महिला से पूछताछ जारी है। हम सभी पहलूओं से जांच करने के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।
बता दें कि एक अलर्ट के बाद, सुरक्षाबलों ने मानव बम और जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर के तीन आत्मघाती दस्तों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए पूरी घाटी में सर्च ऑपरेशन छेड़ा हुआ है। वहीं, गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।