जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के टॉप कमांडर समेत 2 और आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 19, 2021 08:18 AM2021-07-19T08:18:47+5:302021-07-19T12:32:23+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के सादिक खान इलाके में ये मुठभेड़ रविवार रात हुई। मारे गए लश्कर के एक टॉप कमांडर की पहचान इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम के तौर पर हुई है।

Jammu Kashmir Shopian 2 LeT terrorists including top Lashkar commander killed in encounter | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के टॉप कमांडर समेत 2 और आतंकी ढेर

शोपियां में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर (फाइल फोटो)

Highlightsशोपियां के सादिक खान इलाके में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडरटॉप कमांडर की पहचान इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम के तौर पर हुई हैपुलिस के अनुसार इश्फाक डार उर्फ ​​अबू अकरम 2017 से घाटी में आतंकी घटनाओं में सक्रिय था। 

श्रीनगर: शोपियां के सादिक खान इलाके में रविवार की रात को  सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप कमांडर मारा गया है। साथ ही दो और आतंकियों को भी सुरक्षाबलों मे मार गिराया है।

लश्कर के मारे गए टॉप कमांडर की पहचान इश्फाक डार उर्फ अबू अकरम के तौर पर हुई है। पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) कश्मीर विजय कुमार के अनुसार, लश्कर कमांडर इश्फाक डार उर्फ ​​अबू अकरम 2017 से घाटी में सक्रिय था। 

पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शवों को कब्जे में लिया।

इससे पहले पिछले हफ्ते पुलवामा जिले में भी मुठभेड़ में लश्कर का एक पाकिस्तानी कमांडर और उसके दो स्थानीय सहयोगी मारे गए थे। पाकिस्तानी कमांडर की पहचान एजाज ऊर्फ अबू हुरारिया के तौर पर हुई थी। उसके साथ ही दो स्थानीय आतंकी जावीद अहमद राथेर और शाहनवाज नजीर गनी भी मारे गए थे।

Web Title: Jammu Kashmir Shopian 2 LeT terrorists including top Lashkar commander killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे