श्रीनगर, छह मई तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ सहराई का बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में उनके पैतृक गांव में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
सहराई को पिछले साल जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में रहने के दौरान बुधवार को जम्मू के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।
अलगाववादी नेता की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई थी।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘अलगाववादी नेता दिवंगत अशरफ सहराई को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उनके पैतृक गांव में परिजनों की मौजूदगी में सुपर्द-ए-खाक किया गया।’’
पीएसए के तहत एहतियातन हिरासत में रहने के दौरान सहराई के निधन से जम्मू कश्मीर के अन्य नेताओं की रिहाई की मांग भी जोर शोर से उठ रही है जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश के भीतर और बाहर की विभिन्न जेलों में बंद किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।