जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने स्कूल में लगाई आग, सुरक्षाबलों पर भी पेट्रोल बम से हमला

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 23, 2019 01:42 PM2019-10-23T13:42:50+5:302019-10-23T13:42:50+5:30

जम्मू-कश्मीर: स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का दल कुलगाम जिले के वुथु अच्छाबल गांव में घुस गया। यहां आतंकियों ने गांव में स्थित सरकारी स्कूल की इमारत को आग लगा दी।

Jammu Kashmir School in kulgam set on fir by terrorists, petrol bomb thrown on Security forces | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने स्कूल में लगाई आग, सुरक्षाबलों पर भी पेट्रोल बम से हमला

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने स्कूल में लगाई आग (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक स्कूल में आतंकियों ने लगाई आगबटमालू इलाके में सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंकने का भी मामला आया सामने, आतंकियों की तलाशी जारी

पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कश्मीर में स्थानीय छात्रों के स्कूलों में लौटने से हताश होने के बाद मंगलवार की देर रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया। एक अन्य वारदात में आतंकियों ने खिरयू में एक टिप्पर को भी जला दिया।

वहीं, बुधवार सुबह आतंकियों श्रीनगर के बटमालू इलाके में सुरक्षाबलों पर एक पेट्रोल बम भी फेंका। पुलिस ने सभी घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी गई है। यह घटनाएं उस समय हुई हैं जब राज्य में गुरुवार को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) का चुनाव है।

बहरहाल, मिली जानकारी के अनुसार स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का दल कुलगाम जिले के वुथु अच्छाबल गांव में घुस गया। यहां आतंकियों ने गांव में स्थित सरकारी स्कूल की इमारत को आग लगा दी। इसके बाद फरार हो गए। आतंकियों के जाते ही ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

पुलिस व दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक स्कूली इमारत का एक बड़ा हिस्सा और उसमें रखा सामान जल चुका था। एक अन्य घटना में खिरयू में आतंकियों ने बंद का फरमान न मानने वाले एक टिप्पर चालक को पीटने के बाद उसके वाहन में आग लगा दी। 

Web Title: Jammu Kashmir School in kulgam set on fir by terrorists, petrol bomb thrown on Security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे