जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में दो आतंकवादी ढेर, तीन भारतीय जवानों की गई जान, ऑपरेशन जारी

By विनीत कुमार | Published: August 11, 2022 08:32 AM2022-08-11T08:32:12+5:302022-08-11T08:47:16+5:30

जम्मू-कश्मीर के राजौरी से 25 किलोमीटर दूर सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया। हालांकि सुरक्षाबलों ने इनकी साजिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

Jammu Kashmir Rajouri two terrorists killed who carried out suicide attack on an Army company operating base | जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में दो आतंकवादी ढेर, तीन भारतीय जवानों की गई जान, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के राजौरी से 25 किलोमीटर दूर सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आतंकी हमला।तीन भारतीय सुरक्षाबलों की जान इस हमले में चली गई, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर।इससे पहले कल बडगाम में भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।

राजौरी: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार सुबह एक आर्मी कैंप पर आतंकी हमला किया गया है जिसमें तीन भारतीय सुरक्षाबलों की मौत हो गई है। वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है।

सामने आई जानकारी के अनुसार आतंकियों ने राजौरी से 25 किलोमीटर दूर सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया था। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने इसे आतंकियों का आत्मघाती हमला बताया है।


दरअसल, राजौरी के दारहल इलाके के परगल में सेना के एक शिविर में दो आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि शुरुआत में हमले में सेना के पांच जवानों के घायल होने की सूचना मिली थी। बहरहाल, सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अतिरिक्त सैन्य बलों को घटनास्थल के लिए भेजा गया है।

इससे पहले बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए इन आतंकवादियों में लतीफ राठेर भी शामिल है जो गत मई में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या में शामिल था। सुरक्षाबलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

Web Title: Jammu Kashmir Rajouri two terrorists killed who carried out suicide attack on an Army company operating base

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे