जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों को आतंकवादियों से एनकाउंटर में मिली बड़ी सफलता, मार गिराए तीन आतंकी 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 19, 2020 08:01 AM2020-02-19T08:01:44+5:302020-02-19T08:01:44+5:30

जम्मू और कश्मीरः पुलवामा जिले के त्राल में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अभियान में मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों की पहचान जंजीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट के रूप में की गई है।

Jammu Kashmir Police: Three terrorists killed in an encounter with police in Tral | जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों को आतंकवादियों से एनकाउंटर में मिली बड़ी सफलता, मार गिराए तीन आतंकी 

Demo Pic

Highlightsजम्मू और कश्मीरः मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ प्रदेश के त्राल में हुई है।

जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ प्रदेश के त्राल में हुई है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में आतंकवादियों को मारा गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, 'पुलवामा जिले के त्राल में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अभियान में मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों की पहचान जंजीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट के रूप में की गई है। तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन 'अंसार गज़वा उल हिंद' के हैं।


आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में इस साल के शुरूआती लगभग डेढ़ महीनों में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की कमी आई है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी थी। 

डीजीपी ने मंत्री को बताया था कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा की वारदातों में इस साल के शुरूआती करीब डेढ़ महीने में 2019 की इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की कमी आई है। मंत्री को बताया गया था कि इसी अवधि में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की जगहों पर या मारे गये आतंकियों को दफनाने के दौरान पथराव की कोई घटना या कानून व्यवस्था से संबंधित कोई बड़ी घटना नहीं घटी। 

अधिकारियों ने बताया था कि मंत्री के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसमें इस बात को रेखांकित किया गया कि इस साल 13 फरवरी तक 20 आतंकियों को मार गिराया गया और चार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Jammu Kashmir Police: Three terrorists killed in an encounter with police in Tral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे