जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में मंगलवार (12 नवंबर) को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। हालांकि अभी इस मुठभेड़ की अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। इससे पहले रविवार को हुए बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच में यह गांदरबल के गुंड तहसील में हो रहा है। फिलहाल एक आतंकी ढेर हो गया है और मुठभेड़ जारी है।
बता दें कि अभी हाल ही में सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले में चार सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। सेना की 32 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) यूनिट ने जिले के सोपोर इलाके में वाटरगाम में मोटर वाहन जांच के दौरान इन सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा था।