श्रीनगरः कोरोना वायरस से को रोकने के लिए देश को तीन मई तक के लिए लॉकडाउन किया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी इस घातक वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर राज्य अपने-अपने स्तर पर कदम उठा रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक दूरदराज का गांव कोरोन वायरस हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जिसके बाद पूरे गांव को क्वारंटाइन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव का नाम डेंजर मोहल्ला हैमलेट है और यह नवगठित केंद्र शासित प्रदेश में सबसे बड़े कोरोन वायरस हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। यहां की जनसंख्या करीब 400 है। अधिकारियों ने कहना है कि गांव में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और अन्य 400 लोगों का परीक्षण किया जा रहा है।
अधिकारियों का मानना है कि गांव में कोरोना वायरस एक युवक की मौत के बाद फैला है क्योंकि युवक की मौत के बाद उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में आया। साथ ही साथ परिवार के 11 लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इस गांव में स्पेशल ड्यूटी के अधिकारी शाहनवाज़ बुखारी का कहना है कि गांव में जो पहली मौत हुई थी, उसकी कोई यात्रा या संपर्क इतिहास नहीं था। किसी को भी संदेह नहीं था कि वह कोविड-19 मरीज हो सकता है। चूंकि वह लंबे समय से अस्वस्थ था इसलिए कई लोग उसके पास गए। उसकी मौत के बाद उसे कोरोना का मरीज बताया गया।
सुरक्षाबलों ने अब इस क्षेत्र को सील कर दिया है और सफाई कर्मचारी गांव की गलियों और घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं। डेंजर मोहल्ले के कम से कम चार पड़ोसी बस्तियों को भी रेड जोन घोषित किया गया है। बता दें, बांदीपोरा जिले में 91 कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं, जोकि जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा हैं।
इधर, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि त्वरित जांच और नियंत्रण के प्रभावी कदमों से केंद्र शासित क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामलों की वृद्धि दर में कमी आई है। मुख्य सचिव (योजना, विकास एवं निगरानी और सूचना) रोहित कंसल ने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में जांच की दर प्रति दस लाख पर 703 हो गई है जो कि देश में दूसरे स्थान पर है। शुरुआत में जांच की दर प्रति दस लाख में 77.5 थी। कंसल सरकार के प्रवक्ता भी हैं।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कुछ राहत की बात है क्योंकि केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के 380 मामले हैं जिनमें से 294 का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। कश्मीर संभाग में संक्रमित लोगों की संख्या 256 जबकि जम्मू संभाग में 38 है। उन्होंने बताया कि सक्रिय मामलों और अन्य मानकों के आधार पर बांदीपोरा, बारामूला, कुपवाड़ा, श्रीनगर और जम्मू को संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्र में रखा गया है।