पुलवामा के बाद अब राजौरी में IED ब्लास्ट, इंजीनियर कॉर्प्स के मेजर शहीद

By पल्लवी कुमारी | Published: February 16, 2019 05:38 PM2019-02-16T17:38:25+5:302019-02-16T17:51:11+5:30

राजौरी के नौशेरा सेक्टर के आईईडी विस्फोट दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद हुआ है। पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस सेक्टर में जनवरी से अब तक यह दूसरा आईईडी विस्फोट है।

Jammu & Kashmir: One Army officer has lost his life in an explosion in the Rajouri sector along the Line of Control | पुलवामा के बाद अब राजौरी में IED ब्लास्ट, इंजीनियर कॉर्प्स के मेजर शहीद

पुलवामा के बाद अब राजौरी में IED ब्लास्ट, इंजीनियर कॉर्प्स के मेजर शहीद

पुलवामा हमले के सदमे से देश अभी पूरी तरह उभरा भी नहीं है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी धमाके में सेना के एक मेजर के शहीद होने की खबर आ रही ही। इस धमाके में कुछ अन्य सैनिकों के घायल होने की भी आशंका है। भारतीय सेना को शक है कि ये हमला पाकिस्‍तान के बॉर्डर एक्‍शन टीम ने करवाया है। एक जवान घायल है। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। इस सेक्टर में जनवरी से अब तक यह दूसरा आईईडी विस्फोट है। राजौरी के नौशेरा सेक्टर में 11 जनवरी को एक मेजर सहित दो कर्मी शहीद हो गए थे। 

समाचार एजेंसी एएआई के अनुसार शहीद हुआ मेजर भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर में तैनात थे। आतंकवादियों ने यह आईईडी नौशेरा स्थित नियंत्रण रेखा से 1.5 किलोमीटर अंदर प्लांट किया था।


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये धमकाा LOC पर तलाशी के वक्त हुआ। मेजर रैंक के आर्मी जब  आतंकियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी बम को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे, तब ये हादसा हुआ। 


14 फरवरी को हुआ पुलवामा में भी आतंकी हमला 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 44 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

English summary :
After deadly Pulwama Terror attack in which 40 CRPF jawans were martyred, another news of IED blast in Nowshera sector of Jammu and Kashmir has come to fore. Get the latest updates of this explosion news from Jammu and Kashmir.


Web Title: Jammu & Kashmir: One Army officer has lost his life in an explosion in the Rajouri sector along the Line of Control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे