पुंछ आतंकी हमला: पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद शख्स ने खाई जहर, अधिकारियों ने बताई मौत की सच्चाई

By भाषा | Published: April 27, 2023 03:04 PM2023-04-27T15:04:34+5:302023-04-27T15:57:10+5:30

पुंछ आतंकी हमले में अब तक 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है और बड़े पैमाने पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

jammu kashmir Man consumes poison after being called for questioning Poonch terror attack says officials | पुंछ आतंकी हमला: पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद शख्स ने खाई जहर, अधिकारियों ने बताई मौत की सच्चाई

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपुंछ आतंकी हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए एक शख्स को बुलाया गया था।अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उसने जहर खा ली है। उसकी मौत पर बोलते हुए अधिकारियों ने बताया कि वह पहले से पारिवारिक समस्या से परेशान था।

पुंछ/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद कथित तौर पर जहर खाने वाले व्यक्ति की गुरुवार सुबह मौत हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिले की मेंढर तहसील के नार गांव का निवासी मुख्तार हुसैन शाह कुछ घरेलू विवाद के चलते तनाव में था। वह मामले में संदिग्ध नहीं था। 

पूछताछ के लिए बुलाने जाने के बाद शख्स ने खाया जहर-अधिकारी 

उसने अपने घर पर मंगलवार शाम कथित तौर पर जहर खा लिया था। उसे राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शाह ने 20 अप्रैल को भाटा धुरियान जंगल में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के कुछ घंटों के भीतर यह कदम उठाया है।

इस घटना पर अधिकारी ने क्या कहा है

बता दें कि उस हमले में पांच सैनिक की मौत हुई थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘वह कोई संदिग्ध (आतंकवादी हमले के मामले में) नहीं था। उसके गांव (घटनास्थल के पास) के अधिकतर लोगों की तरह उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हमें पता चला कि वह घरेलू विवादों को लेकर तनाव में था।’’

कार्रवाई के तहत 60 लोगों को किया गया है गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने भाटा धूरियन में हमले के बाद चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियान में 60 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। भाटा धुरियान घने जंगल और प्राकृतिक गुफाओं के कारण नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों के लिए घुसपैठ का एक प्रमुख रास्ता है। पुंछ और राजौरी के आसपास के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन हमला करने वाले आतंकवादियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 

Web Title: jammu kashmir Man consumes poison after being called for questioning Poonch terror attack says officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे