पाकिस्तान की ओर से अब भारत के लिए सभी बस सेवाओं को रोक दिया गया है। पाकिस्तान ने लाहौर-दिल्ली बस सेवा को कल ही रोक दिया था। जिसके बाद आज पाकिस्तान ने लाहौर-अमृतसर और ननकाना साबिह-अमृतसर बस सेवा को भी रोक दिया गया है। दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान एक के बाद एक फैसले ले रहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोकने का ऐलान किया था।
कश्मीर के लोगों ने कई दिनों तक अपने-अपने घरों तक सीमित रहने के बाद अपनी नजदीकी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में पथराव की मामूली घटनाओं को छोड़कर घाटी में शांति रही। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा के भारी इंतजाम किये जाने के चलते लोग दरअसल अपने घर में ही बंद थे जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने बिना सवाल-जवाब किए नजदीकी मस्जिदों में जाने दिया।
एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधानों को निरस्त किए जाने के मद्देनजर यहां पांच अगस्त को लगाई गई सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा को जम्मू जिला प्रशासन ने शुक्रवार को वापस ले लिया। जम्मू जिला मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी स्कूल, कॉलेज और अकादमिक संस्थान 10 अगस्त से सामान्य रूप से काम करना शुरू कर सकते हैं।
शहर में जगह-जगह बैरीकेड लगाए गए हैं। घाटी में सभी टेलीफोन और इंटरनेट कनेक्शन बंद है। केबल टीवी नेटवर्क के जरिये भी सरकारी चैनल दूरदर्शन समेत सिर्फ तीन समाचार चैनल देखे जा सकते हैं।
10 Aug, 19 07:45 PM
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों में कमी लाने का ऐलान किया था। इस क्रम में अभी तक 13 भारतीय राजनयिक अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़ चुके हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन राजनयिकों ने अस्थायी या फिर स्थायी तौर पर पाकिस्तान छोड़ा है।
10 Aug, 19 07:39 PM
जम्मू कश्मीर से 20 बंदियों को यहां बरेली जिला कारागार में लाया गया है। इन लोगों को वायुसेना के एक विमान से लाया गया। पुलिस ने बताया कि इन बंदियों में हुर्रियत के कुछ अलगाववादी नेता और आतंकी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार इन बंदियों को यहां कड़ी सुरक्षा वाली बैरक में रखा गया है। जिला जेल और उसके आसपास भारी सुरक्षा के प्रबंध किये गए हैं। बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को यहां त्रिशूल एयर फ़ोर्स स्टेशन पर उतरे वायुसेना के एक विमान से लाए गए जम्मू कश्मीर के 20 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कारागार पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि जिला जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। बंदियों को कारागार में लाए जाने के समय डीआईजी जेल शशि श्रीवास्तव और जेल अधीक्षक यू पी मिश्रा मौजूद थे।
10 Aug, 19 06:48 PM
थार एक्सप्रेस 165 यात्रियों को लेकर पाकिस्तान से भारत पहुंची: अधिकारियों ने दी जानकारी।
10 Aug, 19 04:12 PM
अनंतनाग में आम कश्मीरियों से मिले अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को अनंतनाग पहुंचे और आम कश्मीरियों से बातचीत की।
10 Aug, 19 02:29 PM
ईद के लिए मिलेंगी सभी सुविधाएं
जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि ईद मनाने के लिए सभी सुविधाएं देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से बेखौफ होकर त्यौहार मनाने की अपील की।
10 Aug, 19 12:31 PM
आज प्रकाशित हुए जम्मू कश्मीर के प्रमुख अखबार
10 Aug, 19 12:29 PM
जम्मू कश्मीर के पांच जिलों से निषेधाज्ञा हटाई गई
जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों से सीआरपीसी की धारा-144 के तहत लागू निषेधाज्ञा हटा दी गई है और किश्तवाड़ एवं डोडा जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्य का विशेष दर्जा वापस लेने के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुआ जनजीवन अब सामान्य हो रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं। सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति बढ़ी है। उन्होंने कहा,‘‘ जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर और रियासी जिलों में सभी तरह के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। आज (शनिवार) सभी शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोल दिए गए।’’ अधिकारी ने बताया कि हालात सामान्य हो रहे हैं और पांच अगस्त को निषेधाज्ञा लागू करने के बाद से अब तक क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इन जिलों में सभी बाजार और दुकानें खुली हैं एवं यातायात सामान्य है। इलाके में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई।
10 Aug, 19 10:39 AM
श्रीनगर के दालगेट इलाके का वीडियो...
10 Aug, 19 09:30 AM
सबकुछ ठीक है तो हमें कश्मीर जाने की इजाजत क्यों नहीं दी गई?
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा को शुक्रवार को जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दिये जाने के बाद वामदलों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर स्थिति सामान्य थी तो दोनों नेताओं को श्रीनगर हवाईअड्डे पर क्यों रोका गया। वापस भेजे जाने के बाद संवाददातओं से बात करते हुए येचुरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रसिद्ध बयान को याद किया जिसमें उन्होंने -“जम्हूरियत, इंसानियत, कश्मीरियत” का जिक्र किया था और कहा कि यह विडंबना है कि भाजपा घाटी की समस्या के समाधान के लिये अपने ही नेता की सलाह भूल गई।
10 Aug, 19 09:30 AM