जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम के गोपालपुरा में सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2019 09:13 IST2019-05-22T08:20:57+5:302019-05-22T09:13:55+5:30

बताया जा रहा है कि इलाके में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 34 राजस्‍‍‍‍‍‍थान रायफल्‍स, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सेना ने संयुक्‍त अभियान चलाया। 

jammu kashmir Kulgam Encounter: One Militant killed | जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम के गोपालपुरा में सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम के गोपालपुरा में सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Highlights पिछले एक हफ्ते में भारतीय सेना को कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है।सेना ने शोपियां, पुलवामा में 10 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं।

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम के गोपालपुरा में सेना के मुठभेड़ में आज सुबह दो आतंकी मारे गए।  अभी भी यहां कुछ आतंकियों के  छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि इलाके में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 34 राजस्‍‍‍‍‍‍थान रायफल्‍स, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सेना ने संयुक्‍त अभियान चलाया। 

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में भारतीय सेना को कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है। सेना ने शोपियां, पुलवामा में 10 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं।

पुलिस के एक सूत्र ने कहा, “छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराव कड़ी करने पर उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादियों को मारा गिराया।”

सूत्र ने बताया, “मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के संगठन से ताल्लुक रखते थे। दोनों आतंकियों की सटीक पहचान करने की कोशिश की जा रही है।”

पुलिस सूत्र ने बताया कि अभियान अभी जारी है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

Web Title: jammu kashmir Kulgam Encounter: One Militant killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे