जम्मू कश्मीर: देशविरोधी सोशल मीडिया पोस्ट्स के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- आतंकी गतिविधियों को महिमामंडन किया

By विशाल कुमार | Published: February 5, 2022 07:31 AM2022-02-05T07:31:51+5:302022-02-05T07:36:07+5:30

पत्रकार फहाद शाह एक ऑनलाइन समाचार पत्रिका 'द कश्मीर वाला' के एडिटर इन चीफ हैं। 'द कश्मीर वाला' की शुरुआत साल 2011 में हुई थी। यह जम्मू-कश्मीर से समाचार और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर रिपोर्ट करती है।

jammu kashmir-journalist-arrested-social-media-posts-glorifying-terrorist-activities | जम्मू कश्मीर: देशविरोधी सोशल मीडिया पोस्ट्स के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- आतंकी गतिविधियों को महिमामंडन किया

जम्मू कश्मीर: देशविरोधी सोशल मीडिया पोस्ट्स के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- आतंकी गतिविधियों को महिमामंडन किया

Highlightsपुलिस ने कहा कि अपने पोस्ट्स में पत्रकार ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों की छवि को धूमिल की।पुलिस ने कहा कि सामग्री जनता को कानून एवं व्यवस्था को हाथ में लेने के लिए उकसा सकती है।जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गिरफ्तारी की निंदा की।

श्रीनगर: बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट्स को लेकर एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में पत्रकार ने आतंकी गतिविधियों को महिमामंडन किया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की छवि को धूमिल की। इसके साथ ही उनके पोस्ट्स दुर्भावनापूर्ण और देशविरोधी थे।

पत्रकार फहाद शाह एक ऑनलाइन समाचार पत्रिका 'द कश्मीर वाला' के एडिटर इन चीफ हैं। 'द कश्मीर वाला' की शुरुआत साल 2011 में हुई थी। यह जम्मू-कश्मीर से समाचार और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर रिपोर्ट करती है।

पुलवामा में जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कुछ फेसबुक उपयोगकर्ता और पोर्टल जनता के बीच भय पैदा करने के लिए आपराधिक इरादे से तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट सहित राष्ट्र विरोधी सामग्री अपलोड कर रहे हैं और इस तरह अपलोड की गई सामग्री जनता को कानून एवं व्यवस्था को हाथ में लेने के लिए उकसा सकती है।

पुलिस ने बताया कि मामले की प्राथमिकी संख्या 19/2022 के तहत जांच के दौरान शाह को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में रखा गया है। बयान में कहा गया कि मामले में प्रगति जारी है।

शाह को पुलिस ने 1 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। शुक्रवार को उन्हें पुलवामा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने बयान जारी कर उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होना देशद्रोही माना जाता है। एक गहरी असहिष्णु और सत्तावादी सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्रविरोधी है। फहाद का पत्रकारिता का काम खुद के लिए बोलता है और भारत सरकार के लिए असहनीय जमीनी वास्तविकता को दर्शाता है। आप कितने फहाद को गिरफ्तार करेंगे?

पिछले महीने 'द कश्मीर वाला' के एक ट्रेनी रिपोर्टर सज्जाद गुल को भी कथित तौर पर लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने और दुश्मनी फैलाने के उद्देश्य से ट्वीट पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। गुल पर तब से जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: jammu kashmir-journalist-arrested-social-media-posts-glorifying-terrorist-activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे