जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अरिहाल इलाके में सेना के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में आईईडी इस्तेमाल हुआ था। हालांकि हमले में कुछ नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन सेना का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। आईईडी ब्लास्ट के वक्त सेना का वाहन घटना वाले इलाके से गुजर रहा था। इस हमले में कुछ जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों की संख्या अभी सामने नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, आईईडी ब्लास्ट का अलर्ट पहले ही दे दिया गया था। खबर में अधिक जानकारी के लिए इंतजार है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले में अरिहाल-लस्सीपोरा सड़क पर आतंकवादियों ने ईदगाह अरिहाल के पास 44 राष्ट्रीय रायफल्स की एक गाड़ी, बुलेट और बारूदी सुरंग प्रूफ वाहन को निशाना बनाया। सेना ने इलाके को घेर लिया और हवा में गोलियां चलाईं।
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में आज (17 जून) घायल सेना के मेजर ने दम तोड़ दिया है। मुठभेड़ में एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।