कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से दो दर्जन घर तबाह, भूस्खलन से श्रीनगर-लेह हाईवे भी हुआ बाधित

By अंजली चौहान | Updated: August 4, 2024 12:46 IST2024-08-04T12:14:12+5:302024-08-04T12:46:42+5:30

Cloudburst in Jammu and Kashmir: कश्मीर के गांदरबल जिले के चेरवान कंगन इलाके में बादल फटने से धान के खेतों को नुकसान हुआ जबकि कई वाहनें मलबे में फंस गईं

jammu kashmir ganderbal cloud burst srinagar leh highway affected | कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से दो दर्जन घर तबाह, भूस्खलन से श्रीनगर-लेह हाईवे भी हुआ बाधित

कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से दो दर्जन घर तबाह, भूस्खलन से श्रीनगर-लेह हाईवे भी हुआ बाधित

Cloudburst in Jammu and Kashmir: इन दिनों भारत के बहुत से राज्य प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं, जिससे कि आम जनजीवन को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसा ही कुछ जम्मू कश्मीर में हुआ है। जम्मू कश्मीर में बादल फटने की घटना हुई है। जिसके चलते श्रीनगर लेह हाईवे बंद कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बादल फटा और भूस्खलन हुआ। जिसके बाद श्रीनगर लेह राजमार्ग बंद करना पड़ा। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। 

अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के गांदरबल में बादल फटा। फिर इसके बाद भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। आपको बता दें कि श्रीनगर लेह राजमार्ग रणनीति और सुरक्षा की दृष्टि अत्यंत महत्वपूर्ण है। हाईवे के बंद होने से श्रीअमरनाथ यात्रा भी प्रभावित होगी क्योंकि श्रद्धालु यात्रा के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। बताया जा रहा है कि गांदरबल के जिस गांव में बादल फटा वहां इस घटना से करीब दो दर्जन मकान तबाह हो गए। फिलहाल प्रयास किया जा रहा है कि नेशनल हाईवे को जल्द से जल्द साफ कराया जा सके जिससे कि यातायात पहले की तरह हो।

इस बीच लोगों की सलाह दी गई है कि जब तक कि हाईवे से मलबा साफ नहीं हो जाता तब तक वे हाईवे का इस्तेमाल न करें। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने जम्म कश्मीर के लिए तेज बारिश, बादल फटने और भूस्खलन का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग ने कहा था कि अभी एक सप्ताह जम्मू कश्मीर में तेज बारिश और बिजली कड़कने की घटनाएं होंगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि क्षेत्र में रहने वाले लोग बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से सचेत रहें। मौसम विज्ञान  ने कहा है कि आज और कल भारी बारिश होगी। मानसून का असर बढ़ने से बाढ़, भूस्खलन का खतरा बना रहेगा। कल जम्मू के लोगों को बारिश से राहत मिली। आज भी यहां बूंदें पड़ीं और बादल छाए रहे। लेकिन उमस से लोग परेशान हैं। रियासी और राजोरी में कुछ देर के लिए बारिश हुई।

Web Title: jammu kashmir ganderbal cloud burst srinagar leh highway affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे