जम्मू-कश्मीर: शोपियां और पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी ढेर

By भाषा | Published: June 1, 2019 06:07 AM2019-06-01T06:07:33+5:302019-06-01T06:07:33+5:30

जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी और एक "सक्रिय साथी" मारा गया।

Jammu Kashmir: Four Terrorists Killed in two encounters | जम्मू-कश्मीर: शोपियां और पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी ढेर

प्रतीकात्मक तस्वीर।

जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी और एक "सक्रिय साथी" मारा गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी और उनका एक "सक्रिय साथी" मारा गया, जो बृहस्पतिवार से लापता था।" आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक ‘सक्रिय साथी’ मारा गया। आतंकवादियों की पहचान नौपोरा पाईं पुलवामा निवासी आबिद मंजूर माग्रे उर्फ सज्जू टाइगर और उरमुल्ला लस्सीपुरा पुलवामा निवासी बिलाल अहमद भट्ट के रूप में हुई है।

सक्रिय साथी की पहचान शोपियां के मलनार के निवासी जसीम राशिद शाह के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि माग्रे आईईडी विस्फोटों सहित कई आतंकी वारदात में शामिल था।

प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा जिले के मिदूरा इलाके में नानेर में हुई एक अन्य मुठभेड़ दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद नानेर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

Web Title: Jammu Kashmir: Four Terrorists Killed in two encounters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे