जम्मू-कश्मीरः शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, चार जवान घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 6, 2018 08:45 AM2018-05-06T08:45:45+5:302018-05-06T10:15:40+5:30

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

Jammu & Kashmir: Encounter between security forces and terrorists in Shopian | जम्मू-कश्मीरः शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, चार जवान घायल

जम्मू-कश्मीरः शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, चार जवान घायल

श्रीनगर, छह मईः जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है वहीं चार जवान भी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई।


शोपियां के एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि हमने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने गोली चला दी। फिलहाल आतंकियों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मुठभेड़ जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों में सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट लंबोचा सिंह सहित चार जवान घायल भी हो गए। मारे गए आतंकियों में से दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय था। पुलिस के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ये आतंकी 7 मई से पहले बड़े हमले की फिराक में थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Jammu & Kashmir: Encounter between security forces and terrorists in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे