लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनावः उम्मीदवार पर आतंकी हमला, 43 प्रतिशत मतदान

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 4, 2020 21:44 IST

केन्‍द्र शासित प्रदेश में जिला विकास परिषद की 280 सीटों में से 33 सीटों पर मतदान कराया गया। प्रदेश में 2046 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

Open in App
ठळक मुद्दे792 जम्मू संभाग जबकि 1254 कश्मीर संभाग से थेआज 305 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना था।

जम्मूः कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनावों के दौरान तीसरे चरण के मदान के दौरान आतंकियों ने एक उम्मीदवार पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। बावजूद इसके मतदान में कोई रुकावट नहीं आई और दोपहर एक बजे तक 43 परसेंट मतदान हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों ने अपनी पार्टी की ओर से जिला विकास परिषद चुनाव में उम्मीदवार अनीस-उल-इस्लाम पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में उनके हाथ पर दो गोलियां लगी हैं।

हमले के तुरंत बाद आतंकी वहां से भाग निकले। डीडीसी उम्मीदवार अनीस-उल-इस्लाम को तुरंत नजदीक अस्पताल ले जाया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है। वहीं सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने सगम कोकरनाग इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनीस-उल-इस्लाम पर आतंकियों ने उस समय हमला किया जब वह इनोवा टैक्सी में मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे। हाथों में बंदूक लिए आतंकी अचानक से उनकी गाड़ी के सामने आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। दो गोलियां उनके हाथ पर लगी। हमले के तुरंत बाद ही हमलावर वहां से फरार हो गए।

आतंकी हमले के बाद सगम कोकरनाग इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षाबलों को पूरा यकीन है कि हमलावर अभी भी इलाके में मौजूद हैं। इलाके में आने व जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है। लोगों से हमलावरों के बारे में पूछताछ भी की जा रही है। घेराबंदी होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घर-घर जाकर तलाशी शुरू कर दी थी।

इस बीच जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया भी आज संपन्न हो गई। घाटी के जिला अनंतनाग में आतंकी हमले के अलावा अन्य सभी जिलों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चली। जम्मू कश्मीर संभाग में दोपहर एक बजे तक 43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

जम्मू संभाग में पिछले दो चरणों की तरह तीसरे चरण के मतदान में भी लोगों ने अच्छी भागीदारी दिखाई। दोपहर एक बजे तक यहां मतदान 60.52 प्रतिशत दर्ज किया गया। आज 33 सीटों पर हुए मतदान के फाइनल आंकड़े राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर से शाम 5 बजे के करीब जारी किए जाएंगे।

आज सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक हुए मतदान के लिए प्रदेश में 2046 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। इनमें 792 जम्मू संभाग जबकि 1254 कश्मीर संभाग से थे। कश्मीर संभाग के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था। ऐसे में वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। आज 305 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना था। उम्मीदवारों में से 166 कश्मीर से व 139 जम्मू संभाग से थे। मतदान में हिस्सा लेने के लिए 737648 मतदाता योग्य थे। इनमें से 374604 जम्मू संभाग व 363044 मतदाता कश्मीर संभाग से थे।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरचुनाव आयोगगृह मंत्रालयपाकिस्तानआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश

भारत अधिक खबरें

भारतलोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल, शिवराज चौहाने बोले- "कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया"

भारतMaharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट खाली कराए गए

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट