जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाके को डीजीपी ने आतंकी हमला दिया करार, कई एजेंसियां जुटी जांच में, पठानकोट में भी अलर्ट

By अभिषेक पारीक | Updated: June 27, 2021 22:14 IST2021-06-27T15:52:10+5:302021-06-27T22:14:07+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने रविवार को जम्मू हवाईअड्डे पर वायुसेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में हुए दो धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया।

Jammu kashmir DGP terms twin blasts at IAF station in Jammu airport a terror attack | जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाके को डीजीपी ने आतंकी हमला दिया करार, कई एजेंसियां जुटी जांच में, पठानकोट में भी अलर्ट

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन।

Highlightsडीजीपी ने वायुसेना के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में हुए धमाकों को आतंकी हमला करार दिया। बीती रात एक बजकर 40 मिनट पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे जिससे दो धमाके हुए। छह मिनट के अंतराल पर हुए धमाकों में वायुसेना के दो कर्मी घायल हो गए। 

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने रविवार को जम्मू हवाईअड्डे पर वायुसेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में हुए दो धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं।

हवाईअड्डे पर वायुसेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में बीती रात एक बजकर 40 मिनट पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे जिससे छह मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए जिनमें वायुसेना के दो कर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शहर के सतवारी क्षेत्र में पहले विस्फोट से हवाई प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई।

इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायुसेना उठाती है और दूसरा विस्फोट छह मिनट बाद जमीन पर हुआ। धमाकों के कुछ ही देर बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है और धमाके के कारणों का पता लगाने में जुटी है। 

दूसरी ओर, जम्मू के नरवाल इलाके से पांच किलो आईईडी के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आईईडी के जरिये शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाका करने का प्लान था। 

नआईए की टीम भी पहुंची

धमाके के बाद एनआईए की एक टीम भी जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गई। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि  (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमाकों के बाद एयरफोर्स स्टेशन के बाहर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। 

पठानकोट में भी अलर्ट 

जम्मू हवाई अड्डे के अत्यधिक सुरक्षा वाले वायु सेना स्टेशन पर विस्फोटक से लदे दो ड्रोन के गिरने से धमाके के बाद रविवार को पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में चौकसी बरती जा रही है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि पठानकोट में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है। पांच साल पहले पठानकोट वायु सेना बेस पर आतंकी हमला हुआ था। पुलिस ने बताया कि पठानकोट और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गयी है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने बताया, 'हम स्थिति को देखते हुए निगरानी कर रहे हैं। जब भी इस तरह की कोई घटना होती है तो आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा अलर्ट कर दिया जाता है।' उन्होंने कहा, 'हम अंतर राज्यीय सीमा से आवाजाही पर सघन जांच कर रहे है। हमने वहां भी अतिरिक्त बल तैनात किए हैं।' उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर पंजाब पुलिस की स्वाट टीम और विशेष कमांडो की तैनाती की गयी है। लांबा ने कहा कि जम्मू की ओर जाने वाले और जम्मू कश्मीर की ओर से पठानकोट में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। 
 

Web Title: Jammu kashmir DGP terms twin blasts at IAF station in Jammu airport a terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे