जम्मू कश्मीर: सेना के इस जवान की दहाड़ से भाग खड़े हुए थे आतंकी, श्रीनगर आर्मी कैंप पर बड़ा हमला होने से टला

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 15, 2018 02:52 PM2018-02-15T14:52:37+5:302018-02-15T15:03:45+5:30

सीआरपीएफ के जवान रघुनाथ ने मीडिया को बताया कि जब मुझे पता चला कि ये आतंकी हैं तो मैं सामने आया और उनको ललकारा।

Jammu kashmir: CRPF constable Raghunath Ghait failed Srinagar Karan Nagar terror attack | जम्मू कश्मीर: सेना के इस जवान की दहाड़ से भाग खड़े हुए थे आतंकी, श्रीनगर आर्मी कैंप पर बड़ा हमला होने से टला

जम्मू कश्मीर: सेना के इस जवान की दहाड़ से भाग खड़े हुए थे आतंकी, श्रीनगर आर्मी कैंप पर बड़ा हमला होने से टला

श्रीनगर, 15 फरवरी। श्रीनगर के करन नगर स्थित आर्मी कैंप पर आतांकी हमले की कोशिश को नाकाम करने वाले सीआरपीएफ कॉन्सटेबल रघुनाथ घाइत ने हिम्मत का परचम लहराते हुए आतंकियों को ललकारा और उन्हें वहां से खदेड़ने में अहम भूमिका निभाई। सीआरपीएफ के जवान रघुनाथ ने मीडिया को बताया कि जब मुझे पता चला कि ये आतंकी हैं तो मैं सामने आया और उनको ललकारा। ये हादसा सुबह 4:30-5 बजे के करीब हुआ। अगर ये लोग कैंप के अंदर चले जाते तो बहुत नुकसान हो जाता।



बता दें कि बीते सोमवार तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे श्रीनगर के करन नगर स्थित सीआरपीएफ के 23 बटालियन शिविर में एक सुरक्षा कर्मी ने हथियारों से लैस दो आतंकियों को कैंप में घुसने की कोशिश करते देखा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने उन्हें ललकारा और फायरिंग कर उन आतंकियों को वहां से खदेड़ा। इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की सूचना तुरंत अन्य जवानों को दी गई थी, जिसके बाद सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। इन आतंकियों के पास एके-47 राइफल्स और असलहे से लैस बैग भी देखा गया था।

आतंकियों से 34 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सेना को सफलता हासिल हुई थी। इस दौरान दोनो ही आतंकी मार गिराए गए और दोनों के पास से असलहा बरामद किया था। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद जबकि 1  सुरक्षाकर्मी घायल हो गया था।

Web Title: Jammu kashmir: CRPF constable Raghunath Ghait failed Srinagar Karan Nagar terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे