लाइव न्यूज़ :

अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता, लखनपुर सहित रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट की तैयारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 28, 2022 12:56 IST

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से ठीक पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। लखनपुर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड परीक्षण फिर शुरू करने की तैयारी की जाने लगी है।

Open in App

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के आरंभ होने से ठीक पहले बढ़ते कोरोना मामले चिंता पैदा करने लगे हैं। ऐसे में लखनपुर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड परीक्षण पुनः आरंभ करने की तैयारी भी की जाने लगी है। प्रशासन ने उन लोगों को खास ख्याल रखने को कहा है जो एक बार कोरोना पीड़ित हो चुके हैं और यात्रा में शामिल होना चाहते हैं।

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 67 नए संक्रमित मिले, जिसमें जम्मू जिला से ही 40 नए मामले हैं। यात्रा के दौरान संक्रमण मामलों में बढ़ोतरी होने की आशंका है। पिछले एक हफ्ते से जम्मू और श्रीनगर जिलों में तेजी से नए संक्रमित मामले मिल रहे हैं। दोनों जिलों में दैनिक मामलों में यात्री भी शामिल होने लगे हैं। वर्तमान में जम्मू जिला में सबसे अधिक 206 सक्रिय मामले हैं, जबकि श्रीनगर 84 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है।

वर्तमान में रेलवे स्टेशन और जम्मू एयरपोर्ट पर कोई कोविड परीक्षण नहीं किए जा रहे हैं, जिससे आगामी दिनों में यात्रियों का आवागमन बढ़ने से नए संक्रमित मामले मिल सकते हैं। हालांकि कोविड टीकाकरण के बाद अधिकांश मिल रहे मामले बिना लक्षण वाले हैं।

विशेषज्ञ डाक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यात्रा में तभी आएं, जब आप पूरी तरह से स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि अगर आधार शिविर या फिर अन्य जगहों पर भी किसी श्रद्धालु में कोई लक्षण नजर आता है तो उसे यात्रा न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। कोविड के कारण फेफड़ों और दिल की समस्या अधिक हो रही है। ऐसे में इस बार दोनों ही बीमारियों के विशेषज्ञों को अधिक संख्या में तैनात किया गया है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनोज द्विवेदी का कहना है कि कोविड के बाद लोगों को परेशानी आई है। इसी को देखते हुए इस बार यात्रा के दोनों मागों पर हृदय रोग विशेषज्ञ और क्षय रोग विशेषज्ञों को अधिक संख्या में तैनात किया गया है। यात्रा के आधार शिविर में आकर भी इगर किसी को कोई लक्षण नजर आता है और यह लगता है कि इसे आगे यात्रा नहीं करनी चाहिए तो उनकी काउसलिंग की जाएगी। आधार शिविरों के अलावा अन्य जगहों पर भी विशेषज्ञ डाक्टर तैनात किए गए हैं। हर यात्री पर नजर रखी जाएगी।

प्रदेश के जाने माने संक्रामक रोग विशेषज्ञ और स्किम्स के निदेशक डा परवेज कौल ने प्रदेश के लोगों से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने को कहा। डा कौल ने कहा कि कोरेाना के मामले गत कुछ दिनों से जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए मास्क के उपयोग और बार-बार हाथ धोने जैसे उपायों को अपनाने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति चिंताजनक नहीं है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरकोरोना वायरसअमरनाथ यात्रा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए