जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह को सेवा से किया गया बर्खास्त, एनआईए ने किया था गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 21, 2021 10:37 IST2021-05-21T10:37:06+5:302021-05-21T10:37:06+5:30

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह को गुरूवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया ।

Jammu kashmir cop davinder singh dismissed from police service in terroism case | जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह को सेवा से किया गया बर्खास्त, एनआईए ने किया था गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारी को उपराज्यपाल ने तत्काल सेवा से किया बर्खास्तआतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को मदद पहुंचाने के मामले में एएनआई ने किया था गिरफ्तार पाकिस्तानी उच्चायोग के हैंडलर के संपर्क में था औऱ जासूसी गतिविधियों को देता था अंजाम

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह को गुरूवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया । सिंह को एक आंतकवादी मामले में गिरफ्तार किया गया था और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की थी ।

सिंह को पिछले साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था , जब वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिटीन के आंतकवादियों को कश्मीर से जम्मू ले जा रहा था ।  

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत सिंह को 'तत्काल प्रभाव' से सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया । जम्मू-कश्मीर के सामान्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि 'तदनुसार उपराज्यपाल इसके तहत श्री दविंदर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करते हैं ।'

पिछले साल जम्मू की एक विशेष अदालत में एएनआई द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस की संवेदनशील अपहरण-रोधी इकाई में तैनात सिंह पाकिस्तानी उच्चायोग में अपने हैंडलर के लगातार संपर्क में था । बाद में उसे इस्लामाबाद भेज दिया गया था । 

सिंह पर एएनआई ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजाबुल मुजाहिदीन को सहायता प्रदान करने का आरोप लगाया था । सिंह को उसके पाकिस्तानी हैंडलर ने जासूसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित करने को कहा था । एएनआई अधिकारियों ने कहा कि हालांकि वह इसमें कुछ खास नहीं कर पाया था ।   ए

एनआई ने कहा कि  हिजबुल के आतंकवादियो की  आवाजाही के लिए अपने वाहन इस्तेमाल किए  और हथियार पाने में मदद का आश्वासन भी दिया था ।   इस मामले में सिंह और अन्य पांच लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दायर 3,064 पृष्ठों आरोपपत्र में आतंकवादियों का पनाह देने के मामले में पुलिस अधिकारी को संलिप्त पाया गया था ।

Web Title: Jammu kashmir cop davinder singh dismissed from police service in terroism case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे