जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, लश्कर के टॉप कमांडर सहित दो आतंकी ढेर; तीन जवान और एक नागरिक जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 21, 2022 12:52 PM2022-04-21T12:52:20+5:302022-04-21T12:59:52+5:30

बारामुला में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर यूसुफ कांतरु के तौर पर हुई है।

Jammu Kashmir Baramulla Encounter two terrorists neutralised, Three more are inside the cordon, Operation underway. | जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, लश्कर के टॉप कमांडर सहित दो आतंकी ढेर; तीन जवान और एक नागरिक जख्मी

बारामुल्ला में दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsलश्कर-ए- तैयबा का टॉप कमांडर यूसुफ कातंरु मारा गया, एक और आतंकी के मारे जाने की खबर।बारामुला में गुरुवार तड़के से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है।बारामुला जिला के मालवा इलाके में चल रहा ऑपरेशन, सेना के तीन जवान भी घायल।

जम्मू: बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ में लश्कर-ए- तैयबा का टॉप कमांडर यूसुफ कांतरु मारा गया है। मारा गया कमांडर कांतरु बीते माह बडगाम में एक पुलिस एसपीओ और उसके भाई की हत्या में भी शामिल था। वह पिछले 22 साल से आतंकी गतिविधियों में एक्टिव था।

कांतरु दो बार सरेंडर भी किया था पर फिर से आतंकियों के साथ शामिल हो गया था। कांतरु के अलावा एक और आतंकी भी मारा गया है। बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने अभी 3 और आतंकियों को घेरा हुआ है जिनसे मुठभेड़ चल रही है।

मुठभेड़ में तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बारामुला जिला के मालवा इलाके में गत देर रात सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद किए गए तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के छिपने वाले ठिकाने पर फायरिंग की। 

दोनों ओर से जारी फायरिंग के दौरान अभी तक तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों को दो आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है।

Web Title: Jammu Kashmir Baramulla Encounter two terrorists neutralised, Three more are inside the cordon, Operation underway.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे