'आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लिए करे वोट...', अमित शाह ने की वोटरों से अपील, दूसरे चरण के मतदान जारी
By अंजली चौहान | Updated: September 25, 2024 10:18 IST2024-09-25T10:16:08+5:302024-09-25T10:18:49+5:30
J&K Assembly Elections 2024 Live Updates:जम्मू और कश्मीर के छह जिलों की 26 सीटों पर आज लगभग 25 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि इसमें 13.12 पुरुष और 12.65 लाख महिला मतदाता शामिल हैं।

'आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लिए करे वोट...', अमित शाह ने की वोटरों से अपील, दूसरे चरण के मतदान जारी
J&K Assembly Elections 2024 Live Updates: जम्मू और कश्मीर में आज दूसरे चरण के चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटरों का सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचना जारी है। जम्मू-कश्मीर के छह जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें कश्मीर घाटी की 15 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के जम्मू संभाग की 11 सीटें शामिल हैं।
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घाटी की जनता से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण के मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से आतंकवाद मुक्त और विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ।"
जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से आतंकवाद मुक्त व विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ। एक ऐसी सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य, वंचितों व महिलाओं के…
— Amit Shah (@AmitShah) September 25, 2024
उन्होंने आगे कहा, "एक ऐसी सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य, वंचितों व महिलाओं के अधिकार व यहाँ के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करे। आज लोकतंत्र को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए वोट करें।"
प्रधानमंत्री ने की वोटिंग की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में भूमिका निभाने का आग्रह किया। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं सभी मतदाताओं से वोट डालने और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करता हूं। इस अवसर पर, मैं उन सभी युवा मित्रों को बधाई देता हूं जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।"
जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2024
#WATCH | J&K Assembly elections | A delegation of diplomats from various countries arrives at a polling booth in Budgam area to witness the polling process.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
26 constituencies across six districts of the UT are voting today. pic.twitter.com/N1ZFlE2nYN
मालूम हो कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। भारत के चुनाव आयोग ने कहा कि आज छह जिलों में 25 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। छह जिलों में से तीन कश्मीर घाटी में और तीन जम्मू संभाग में हैं, जहां दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।
#WATCH | J&K Elections | JKNC Vice President Omar Abdullah and President Farooq Abdullah show their inked finger after casting their vote, in Srinagar.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Omar Abdullah's sons Zahir Abdullah and Zamir Abdullah are also present. pic.twitter.com/U0WfgQVOsS
मुख्य सीटें
आज कश्मीर के तीन जिलों गंदेरबल, श्रीनगर और बडगाम में मतदान हो रहा है, जबकि जम्मू के जिलों में रियासी, राजौरी और पुंछ शामिल हैं - ये वे जिले हैं, जहां हाल ही में आतंकी हमले हुए हैं।
आज कश्मीर संभाग की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें कंगन, गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चदूरा शामिल हैं। आज जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुधल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर शामिल हैं।