जम्मू कश्मीरः किश्तवाड़ जिले में एक और हादसा, यात्रियों से भरी बस चिनाब नदी में गिरी, 11 लोगों की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: August 21, 2018 10:34 AM2018-08-21T10:34:15+5:302018-08-21T10:49:24+5:30

बताया जा रहा है कि हादसे में करीब एक दर्जन लोगों के मारे जाने की आंशका है। बस में सवार यात्री अभी चल रही माचैल यात्रा में शामिल होने पद्दार घाटी जा रहे थे।

jammu kashmir: a vehicle carrying yatris to Machail Mata rolled down in river Chenab in Kishtwar | जम्मू कश्मीरः किश्तवाड़ जिले में एक और हादसा, यात्रियों से भरी बस चिनाब नदी में गिरी, 11 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीरः किश्तवाड़ जिले में एक और हादसा, यात्रियों से भरी बस चिनाब नदी में गिरी, 11 लोगों की मौत

श्रीनगर, 21 अगस्तः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक और सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक बच्चे को छोड़कर 11 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद का कहना है कि किश्तवाड़ जिले में यात्रियों से भरी बस चिनाब नदी में पलट गई है, जिसमें केवल एक पांच साल का बच्चा बचा है। 

बताया गया है कि हादसे में करीब 11 लोगों की माैत हो गई है। वहीं घायल पांच साल के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बस में सवार यात्री अभी चल रही माचैल यात्रा में शामिल होने पद्दार घाटी जा रहे थे।



वहीं, आपको बता दें, बीते दिन किश्तवाड़ जिले में ही डोडा-किश्तवाड़ राजमार्ग पर भारी भूस्खलन की चपेट में दो वाहन आ गए थे, जिसमें एक पुलिस कर्मी समेत सात लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजिन्दर कुमार गुप्ता ने बताया था कुल्लीगाड में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पहाड़ी से नीचे गिरे पत्थर और मलबे की चपेट में एक मिनी बस और एक कार आ गई। बचाव अभियान की अगुवाई करने वाले गुप्ता ने बताया कि घटना में सात लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हो गए हैं।

बताया गया किचार मृतकों की पहचान केवल कुमार, आकांक्षा देवी, अमर सिंह और मोहम्मद हुसैन के तौर पर हुई है। जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के अनुग्रह राशि का ऐलान किया था।

Web Title: jammu kashmir: a vehicle carrying yatris to Machail Mata rolled down in river Chenab in Kishtwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे