जम्मू-कश्मीरः सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2019 06:58 PM2019-06-11T18:58:19+5:302019-06-11T18:58:19+5:30

दिल्ली में कल (10 जून) जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन में शहीद हुए जवान मोहम्मद जावेद को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने श्रद्धांजलि दी है। 

Jammu & Kashmir: A brief exchange of fire took place between terrorists and security forces in Sopore | जम्मू-कश्मीरः सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीरः सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर में सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में अभी भी सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुठभेड़ की तस्वीरें जारी की है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों इस क्षेत्र में तलाशी शुरू की। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में अधिक जानकारी के लिए अभी इंतजार है। 

दिल्ली में इधर कल (10 जून) जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन में शहीद हुए जवान मोहम्मद जावेद को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने श्रद्धांजलि दी है। पिछले कुछ महीनों में सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है। पिछले हफ्ते भी अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर किया था। पिछले हफ्ते शनिवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के वेरीनाग में एक आतंकी को मारा था जबकि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर किया। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा के पंजरान इलाके में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया।

Web Title: Jammu & Kashmir: A brief exchange of fire took place between terrorists and security forces in Sopore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे