लाइव न्यूज़ :

मौसम के कारण हिचकोले खाने लगी अमरनाथ यात्रा, ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के किए दर्शन

By सुरेश डुग्गर | Updated: July 19, 2019 18:14 IST

जम्मू कश्मीर में बारिश के बाद फिसलन की स्थिति की वजह से बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को स्थगित कर दी गई जबकि थोड़े अंतराल के बाद पहलगाम मार्ग से यात्रा शुरू कर दी गई।

Open in App
ठळक मुद्दे19 दिनों में नया रिकॉर्ड बना ढाई लाख की संख्या को पार करने वाली अमरनाथ यात्रा मौसम के कारण हिचकोले खाने लगी है। एक यात्रा अधिकारी ने बताया कि इस बीच जम्मू के भगवती नगर से महिलाओं और साधुओं सहित 3,627 तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बलटाल और नुनवान आधार शिविरों के लिए रवाना हुए हैं।

19 दिनों में नया रिकॉर्ड बना ढाई लाख की संख्या को पार करने वाली अमरनाथ यात्रा मौसम के कारण हिचकोले खाने लगी है। जबकि एक और श्रद्धालु की हुई मौत हो जाने से मरने वालों का आंकड़ा 17 हो गया है। जम्मू कश्मीर में बारिश के बाद फिसलन की स्थिति की वजह से बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को स्थगित कर दी गई जबकि थोड़े अंतराल के बाद पहलगाम मार्ग से यात्रा शुरू कर दी गई। एक यात्रा अधिकारी ने बताया कि इस बीच जम्मू के भगवती नगर से महिलाओं और साधुओं सहित 3,627 तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बलटाल और नुनवान आधार शिविरों के लिए रवाना हुए हैं।

उन्होंने बताया कि बालटाल आधार शिविर से तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई है क्योंकि इसके मार्ग पर बारिश के बाद फिसलन की स्थिति स्थिति उत्पन्न हो गई है। फिसलन की स्थिति रहने तक एहतियात के तौर पर किसी भी तीर्थयात्री को इस मार्ग से अमरनाथ गुफा जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसी तरह अमरनाथ गुफा से बलटाल के लिए किसी भी तीर्थयात्री को रवाना होने की अनुमति नहीं है। मौसम में सुधार होने पर तीर्थयात्रियों की इस मार्ग पर आवाजाही की अनुमति दे दी जाएगी। बारिश और फिसलन की वजह से आज सुबह पहलगाम मार्ग पर भी तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी लेकिन मौसम में सुधार होने और मार्ग का निरीक्षण करने के बाद यात्रा फिर शुरू कर दी गई।

उन्होंने बताया कि नुनवाल पहलगाम आधार शिविर से महिलाओं, बच्चों और साधुओं समेत तीर्थयात्रियों का नया जत्था यात्रा मार्ग के अंतिम ठहराव स्थल चंदनवाड़ी के लिए रवाना हो गया है। यात्रा अधिकारी के अनुसार तीर्थयात्रा के 18वें दिन 14,000 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए जबकि 19वें दिन भी दर्शन करने वालों की संख्या को मिला कर आंकड़ा अढ़ाई लाख को छूने लगा था।

इस बीच मध्य प्रदेश से आए एक शिव भक्त की पवित्र गुफा में हिमलिंग रूप में विराजमान भोले के दर्शन करने से पहले ही हृदयघात से मौत हो गई। मृतक की पहचान अभयजीग निवासी अकालियादिवास मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। आज सुबह ही वह बालटाल मार्ग से यात्रा करते हुए पवित्र गुफा के नजदीक पहुंचे थे। 19 दिनों में कुल 17 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ