जम्मू के आईजीपी ने कहा- किश्तवाड़ में मौजूद हैं आतंकवादी, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट ने किया था इनकार

By भाषा | Published: June 2, 2019 07:03 AM2019-06-02T07:03:14+5:302019-06-02T07:03:14+5:30

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने 20 मई को किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी होने से इनकार किया था। आईजीपी सिन्हा ने कहा कि जिले में आठ आतंकवादियों के सक्रिय होने के बारे में खबरें हैं और एसओजी को इन आतंकवादियों को निष्क्रिय करने के लिए कहा गया है।

Jammu IGP says terrorists present in Kishtwar | जम्मू के आईजीपी ने कहा- किश्तवाड़ में मौजूद हैं आतंकवादी, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट ने किया था इनकार

प्रतीकात्मक तस्वीर।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की बात स्वीकार करते हुए शनिवार को कहा कि उसने अपने आतंकवाद विरोधी विशेष अभियान समूह (एसओजी) को क्षेत्र में आतंकवादियों को निष्क्रिय करने का काम सौंपा है।

पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में दो विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के घायल होने के एक दिन बाद जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा ने यह बात स्वीकार की।

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने 20 मई को किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी होने से इनकार किया था। आईजीपी सिन्हा ने कहा कि जिले में आठ आतंकवादियों के सक्रिय होने के बारे में खबरें हैं और एसओजी को इन आतंकवादियों को निष्क्रिय करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमनें आतंकवादी घटनाओं के बाद किश्तवाड़ में एसओजी को सक्रिय कर दिया है।’’

जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद के प्रसार पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि आतंकवादी अपने नापाक मंसूबे बनाए रखेंगे लेकिन पुलिस जल्द ही उन्हें नाकाम कर देगी।

दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के साथ अपनी सीमाओं को साझा करने वाले किश्तवाड़ में हाल के समय में आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। भाषा देवेंद्र माधव माधव

Web Title: Jammu IGP says terrorists present in Kishtwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे