जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के मित्रीगाम में अल बदर के दो आतंकी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 28, 2022 08:20 AM2022-04-28T08:20:09+5:302022-04-28T08:25:43+5:30

पुलवामा के मित्रीगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। इनकी पहचान एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के तौर पर हुई है।

Jammu and Kashmir: Two terrorists of Al Badr killed in encounter with security forces in Mitrigam of Pulwama | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के मित्रीगाम में अल बदर के दो आतंकी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर

पुलवामा के मित्रीगाम में अल बदर के दो आतंकी मारे गए (फाइल फोटो)

Highlightsपुलवामा में प्रवासी मजदूरों पर हमले और हत्याओं में शामिल थे मारे गए दोनों आतंकी।मारे गए आतंकियों की पहचान एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के तौर पर सुरक्षाबलों ने की है।मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल समेत गोलाबारूद भी बरामद, आतंकी संगठन अल-बदर से जुड़े थे दोनों।

जम्मू: सुरक्षाबलों ने पुलवामा के मित्रीगाम में गुरुवार तड़के तड़के अल-बदर संगठन के दो स्थानीय आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये दोनों मार्च-अप्रैल के दौरान पुलवामा में प्रवासी मजदूरों पर हमले और उनकी हत्याओं में शामिल थे। 

मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल समेत अन्य गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों की पहचान जाहिर करते हुए बताया कि मरने वाले आतंकियों के नाम एजाज हाफिज और शाहिद अयूब है। दोनों आतंकी संगठन अल-बदर से जुड़े हुए थे। 

इससे पहले सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया, जो प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने बारामूला में एक व्यक्ति को प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लाम (जेईआई) के लिए वित्त जुटाने के आरोप में भी गिरफ्तार किया। 

खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने रईस अहमद मीर नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया था और उसके पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया। बारामूला में भी पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जेईआई के नाम पर धन उगाही करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान मोहम्मद अमीन गनी के रूप में हुई। 

वहीं, रविवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (लश्कर) के एक डिप्टी कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए थे। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई। इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

Web Title: Jammu and Kashmir: Two terrorists of Al Badr killed in encounter with security forces in Mitrigam of Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे