जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की नाकाम कोशिश, तीन आतंकी ढेर
By भारती द्विवेदी | Updated: June 6, 2018 10:45 IST2018-06-06T09:59:29+5:302018-06-06T10:45:59+5:30
Jammu And Kashmir Terror Attack: आतंकियों ने घुसपैठ के दौरान जमकर गोलीबारी की है, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों ढेर किया है।

Terrorist Intrusion in Jammu Kashmir| Jammu And Kashmir Terror Attack| Machhil sector jammu kashmir terror
नई दिल्ली, 6 जून: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को पुलिस फोर्स ने मार गिराया है। आतंकियों ने घुसपैठ के दौरान जमकर गोलीबारी की है, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों ढेर किया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ और आतंकी हमले की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर: आंतकियों ने CRPF की गाड़ी पर फेंके चार ग्रेनेड, महिला समेत 3 जवान घायल
#JammuAndKashmir: Three terrorists killed as security forces foiled an infiltration bid in Machhil sector. Search operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/hZkOl4RJDd
— ANI (@ANI) June 6, 2018
इससे पहले मंगलवार (5 जून) को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजीन में आतंकियों ने देर रात सेना के कैंप पर हमला किया था। 13 राष्ट्रीय राइफल्स और हाजीन पुलिस स्टेशन के दोनों तरफ से करीब 4-6 आतंकी आए और आर्मी और पुलिस दोनों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने रात करीब साढे आठ बजे सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर अंडरबैरल ग्रेनेड लांचर के जरिये हथगोले फेंके हैं। आतंकवादियों ने दो तरफ से थाने से सटे शिविर पर हथगोले फेंके।
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना कैंप पर आंतकी हमला, मुठभेड़ जारी
वहीं दो जून की शाम को भी सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने हमला किया था। आंतकियों की तरफ से एक के बाद एक चार ग्रेनेड फेंके गए थे। आंतकियों की तरफ से हुए उस हमले में चार जवान और एक महिला घायल हुई थी। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) पर हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें