लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर: माहौल को दहशतजदा करने के लिए अब प्रवासियों की हत्याएं कर रहे आतंकी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 16, 2019 20:17 IST

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकियों द्वारा किसी बाहरी व्यक्ति की हत्या की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले गत सोमवार को आतंकियों ने शोपियां में राजस्थान के एक ट्रक चालक की हत्या कर उसके ट्रक को आग के हवाले कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देपुलवामा के काकपोरा क्षेत्र में एक बार फिर आतंकवादियों ने बाहरी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी।सोमवार को जिस राजस्थान के ट्रक चालक की हत्या आतंकवादियों ने की थी

जुलाई के अंत में पर्यटकों को जब कश्मीर खाली करने का फरमान सुनाया गया था तो कश्मीर में कार्य करने वाले करीब 8 लाख प्रवासी श्रमिक भी डर के मारे भाग खड़े हुए थे। हालांकि जो कुछेक हजार अभी भी कश्मीर में टिके हुए हैं उन्हें दहशतजदा करने तथा कश्मीर से उन्हें खदेड़ने का लक्ष्य लेकर आतंकियों ने अब उन्हें निशाना बनाना आरंभ किया है। एक हफ्ते में वे दो प्रवासी नागरिकों को मौत के घाट उतार चुके हैं।

आज पुलवामा के काकपोरा क्षेत्र में एक बार फिर आतंकवादियों ने बाहरी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए परंतु पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार श्रमिक की पहचान सेठी कुमार सागर निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। वह पुलवामा के नेहामा में ईंट के भट्ठे में काम करता था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए काकपोरा इलाके में विशेष नाके लगाए गए हैं। हरेक आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है। यही नहीं पुलिस की एसओजी टीम और सैना के जवानों ने घरों में सर्च आपरेशन भी चलाया हुआ है।

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकियों द्वारा किसी बाहरी व्यक्ति की हत्या की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले गत सोमवार को आतंकियों ने शोपियां में राजस्थान के एक ट्रक चालक की हत्या कर उसके ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी व्यापार बाधित करने और बाहरी राज्यों से घाटी आ रहे लोगों में भय पैदा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

कश्मीर पुलिस ने भी ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के श्रमिक के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खोज जारी है। पुलिस का कहना है कि सोमवार को जिस राजस्थान के ट्रक चालक की हत्या आतंकवादियों ने की थी, वह भी बाग से सेब भरकर वापिस आ रहा था। कश्मीर में फल का व्यापार शुरू होने से आतंकी काफी हताश हैं, इसे बाधित करने की इच्छा से ही उन्होंने पहले ट्रक चालक की हत्या की और उसके बाद ट्रक को आग के हवाले कर दिया ताकि इस हादसे के बाद दूसरे ट्रक चालक यहां आने से परहेज करें। पुलिस का कहना है कि हत्या की इस घटना में दो आतंकवादी शामिल थे, जिनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरधारा ३७०
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें