जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में 80 किग्रा जड़ी बूटी के साथ तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 19, 2021 15:05 IST2021-09-19T15:05:26+5:302021-09-19T15:05:26+5:30

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में 80 किग्रा जड़ी बूटी के साथ तस्कर गिरफ्तार
जम्मू, 19 सितंबर जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को किश्तवाड़ जिले में एक कथित तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपये मूल्य की 80 किलोग्राम प्रतिबंधित औषधीय जड़ी-बूटी 'नाग छतरी' बरामद की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्रुबील निवासी मोहम्मद युसूफ को चटरू क्षेत्र के मुगल मैदान मार्केट से चार बोरी औषधीय जड़ी-बूटी 'नाग छतरी' (ट्रिलियम गोवनियानम) के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि युसूफ पर भारतीय दंड संहिता और वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।