श्रीनगर, 10 नवंबर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां शेर-ए-कश्मीर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) के चिकित्सा और पैरामेडिकल कर्मियों के निजी प्रैक्टिस करने पर मंगलवार को पाबंदी लगा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में सरकारी आयुक्त तथा सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से आदेश जारी किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि आदेश में कहा गया है कि यहां एसकेआईएमएस का चिकित्सा या पैरामेडिकल कर्मी किसी भी तरह की निजी प्रैक्टिस नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।