जम्मू-कश्मीर: कोविड-19 हालात में सुधार वाले आठ जिलों में पाबंदियों में छूट दी गई

By भाषा | Published: June 13, 2021 06:44 PM2021-06-13T18:44:53+5:302021-06-13T18:44:53+5:30

Jammu and Kashmir: Restrictions relaxed in eight districts which have improved in Kovid-19 situation | जम्मू-कश्मीर: कोविड-19 हालात में सुधार वाले आठ जिलों में पाबंदियों में छूट दी गई

जम्मू-कश्मीर: कोविड-19 हालात में सुधार वाले आठ जिलों में पाबंदियों में छूट दी गई

जममू, 13 जून कोविड-19 महामारी के हालात में सुधार के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को आठ जिलों में पाबंदियों में और ढील दिए जाने की घोषणा की।

एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, एक बैठक के दौरान कश्मीर संभाग के शोपियां, कुलगाम, गंदेरबल और बांदीपुरा जबकि जम्मू संभाग के पुंछ, रियासी, रामबन और डोडा जिलों में पाबंदियों में राहत दिए जाने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय इन जिलों में प्रति दस लाख की आबादी पर सप्ताह में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों, संक्रमण दर, बिस्तरों पर भर्ती मरीजों की संख्या, मृत्यु दर और टीकाकरण अभियान के लक्ष्य की प्राप्ति को ध्यान में रखकर किया गया।

इसके मुताबिक, इन आठ जिलों में सरकारी एवं निजी कार्यालय दोबारा कार्य करना शुरू कर सकते हैं। इसी तरह, नाई की दुकानों, सैलून, पार्लर, मोहल्ले की दुकानों, बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को शनिवार और रविवार के अलावा सप्ताह के सभी दिन खोले जाने की अनुमति दी गई है।

मुख्य सचिव एवं राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी जिलों में कोविड के हालात में अभी और सुधार की आवश्यकता है।

आदेश के मुताबिक, '' कुछ जिलों में निर्धारित स्तर पर पहुंचने के लिए काफी प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। ऐसे में, इन जिलों में कोविड रोकथाम के लागू उपाय जारी रखना जरूरी है।''

आदेश में सभी जिलाधिकारियों को कोविड बचाव के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में शराब के थोक व्यापार की सप्ताह के पांच दिन अनुमति रहेगी जबकि सप्ताहांत में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

सभी शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर 15 जून तक बंद रहेंगे। साथ ही सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, क्लब, जिम, स्पा और पार्क आदि अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Restrictions relaxed in eight districts which have improved in Kovid-19 situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे