जम्मू-कश्मीर: तीन महीने बाद कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल, घाटी में सड़कों पर मिनी बसें भी आईं नजर

By भाषा | Updated: November 12, 2019 14:15 IST2019-11-12T14:15:12+5:302019-11-12T14:15:12+5:30

Jammu and Kashmir: Rail services restored in Kashmir after three months, mini buses also appeared on roads in the valley | जम्मू-कश्मीर: तीन महीने बाद कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल, घाटी में सड़कों पर मिनी बसें भी आईं नजर

रेलवे ने सोमवार को इस मार्ग पर ‘ट्रायल रन’ किया था।

Highlightsतीन महीने बाद कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल कर दी गई। निजी वाहन भी बिना रुकावट सड़कों पर चल रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म किए जाने के करीब तीन महीने बाद कश्मीर में रेल सेवाएं मंगलवार को बहाल कर दी गई। बतवारा-बटमालू मार्ग के बीच कई मार्गों पर मिनी बसें भी चलती नजर आईं जबकि अंतरजिला कैब और ऑटो रिक्शा भी घाटी में अन्य स्थानों पर सड़कों पर नजर आए।

निजी वाहन भी बिना रुकावट सड़कों पर चल रहे हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बारामुला और श्रीनगर के बीच आज सुबह रेल सेवा बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि बारामुला और श्रीनगर के बीच केवल दो ही बार चलेगी क्योंकि सुरक्षा कारणों के चलते रेलवे ने केवल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच ही चलाने की अनुमति दी है।

रेलवे ने सोमवार को इस मार्ग पर ‘ट्रायल रन’ किया था। अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ दिन बाद सुरक्षा जांच और ‘ट्रायल रन’ करके शुरू की जाएंगी। केन्द्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के बाद से ही ट्रेन सेवाएं निलंबित थीं।

सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया था। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद से ही यहां बंद जारी है, जिसे मंगलवार को 100 दिन हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सुबह केवल कुछ घंटों के लिए बाजार खुले और दिन में राज्य से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए इन्हें बंद कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि उपद्रवियों और आतंकवादियों द्वारा दुकानदारों और व्यपारियों को डराकर दुकानें बंद कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर के गोनी खान बाजारा और काका सराय इलाकों में ग्रेनेड हमले भी किए, जो दर्शाता है कि बंद रखने की लगातार कोशिश की जा रही है। गत पांच अगस्त से ही प्री-पsड फोन और सभी इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित हैं। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Rail services restored in Kashmir after three months, mini buses also appeared on roads in the valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे