जम्मू कश्मीर में भीषण हादसा: खाई में पलटी बस, 13 लोगों की मौत, 36 घायल

By भाषा | Published: December 8, 2018 11:36 PM2018-12-08T23:36:04+5:302018-12-08T23:36:04+5:30

जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले के मांडी क्षेत्र के पलेरा में हुई पहली दुर्घटना में, एक बस (42 सीट वाली) के सड़क से फिसलकर सौ मीटर गहरे खड्ड में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गये। 

Jammu and Kashmir poonch road accident 13 killed 36 injured | जम्मू कश्मीर में भीषण हादसा: खाई में पलटी बस, 13 लोगों की मौत, 36 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअधिकारी ने बताया कि छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और पांच अन्य ने घटनास्थल से निकालते समय दम तोड़ दिया।जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने पुंछ में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है।जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) ने पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हादसों की जांच की मांग की है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और सांबा जिलों में शनिवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में चार महिलाओं और एक नाबालिग सहित 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 अन्य घायल हो गये।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले के मांडी क्षेत्र के पलेरा में हुई पहली दुर्घटना में, एक बस (42 सीट वाली) के सड़क से फिसलकर सौ मीटर गहरे खड्ड में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गये। 

अधिकारी ने बताया कि हादसा पलेरा में उस समय हुआ जब लोरान से पुंछ जा रही बस के चालक ने एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस गहरे खड्ड में जा गिरी।

अधिकारी ने बताया कि छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और पांच अन्य ने घटनास्थल से निकालते समय दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य लोगों की एक स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि सांबा जिले के चिल्ला डांगा में हुई अन्य दुर्घटना में, एक बस के खड्ड में गिर जाने से 19 यात्री घायल हो गये जिसमें से छह की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा कि घायलों को जीएमसी अस्पताल जम्मू भेजा गया है। 

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने पुंछ में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने अपने संदेश में मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिवार वालों के प्रति संवदेना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) ने पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हादसों की जांच की मांग की है।

जेकेपीसीसी ने अपने एक बयान में कहा कि सड़कों पर, विशेषकर पहाड़ी और दूर-दराज इलाकों में पुराने वाहनों की हालत जांचने के लिए अधिकारियों के एक विशेष दल का गठन किया जाना चाहिए।

उसने मृतकों के परिजन और घायलों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है। 

Web Title: Jammu and Kashmir poonch road accident 13 killed 36 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे