लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीरः पुंछ एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, तीन आतंकियों को मारने का दावा, एक शव बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 3, 2022 19:08 IST

Jammu and Kashmir: सेना का दावा है कि करीब तीन घुसपैठिए को मार गिराया गया है। अभी कुछ ही दिन पहले कुपवाड़ा में लगातार दो दिन घुसपैठ का प्रयास किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देघुसपैठिए का शव, दो एके 47 राइफल, एक पिस्टल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है।सेना के सतर्क जवानों ने वीरवार को पुंछ सेक्टर में एलओसी के साथ कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए मारा गया।

जम्मूः जम्मू संभाग के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ को नाकाम बनाते हुए सेना ने तीन घुसपैठियों को मारने का दावा किया है। हालांकि उसका कहना था कि अभी तक एक घुसपैठिए का शव, दो एके 47 राइफल, एक पिस्टल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है।

 

अभी एलओसी के पास सर्च आपरेशन चल रहा है। सेना का दावा है कि करीब तीन घुसपैठिए को मार गिराया गया है। अभी कुछ ही दिन पहले कुपवाड़ा में लगातार दो दिन घुसपैठ का प्रयास किया गया था। तब भी दो आतंकी मारे गए थे। सूत्रों के मुताबिक इस आप्रेशन में तीन आतंकी मारे गए हैं। इसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। पूरे डिग्वार सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक सेना के सतर्क जवानों ने वीरवार को पुंछ सेक्टर में एलओसी के साथ कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत देखी। वह एलओसी पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सतर्क जवानों ने उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसर्मपण करने को कहा। लेकिन उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए मारा गया। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है।

उसके पास से दो एके -47 राइफल, एक पिस्टल और विस्फोटक सामग्री मिली है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के विशिष्ट इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस द्वारा जिले के जुमागुंड के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

सोमवार सुबह लगभग 10.25 बजे खराब मौसम और कम दृश्यता का लाभ उठाते हुए घुसपैठियों को एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश करते देखा गया। सतर्क जवानों ने आतंकियों को कड़ी निगरानी में रखा। जब आतंकी घात लगाकर बैठे दल के करीब पहुंचे तो उन्हें चुनौती दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि खतरे को भांपते हुए आतंकियों ने पार्टी पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।

हालांकि गोलीबारी में आतंकी मारे गए। प्रवक्ता ने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान दो एके सीरीज राइफल और अन्य हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है। दो अन्य के शवों की तलाश की जा रही है। इससे पहले 31 अक्तूबर को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर किया था।

मारे गए आतंकी के पास से हथियार और अन्य गोला बारूद भी बरामद हुआ था। कुपवाड़ा जिले के एलओसी से एक सप्ताह के भीतर घुसपैठ की दूसरी कोशिश को नाकाम बनाया गया है। इससे पहले भी कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर के सुधपुरा इलाके में 26 अक्तूबर को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाया गया था। इस दौरान भी एक पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर करने में सफलता मिली थी। जबकि उसका एक अन्य साथी वापस भागने में कामयाब हुआ था। अब आतंकियों ने पुंछ एलओसी से घुसपैठ की कोशिश की है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपाकिस्तानभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश